JABALPUR: जॉय स्कूल का संचालक अखिलेश मेबन, सचिव अनुराग श्रीवास्तव गिरफ्तार, 15606 छात्रों से फीस के नाम पर वसूले 25 करोड़ रुपए

जॉय स्कूल का संचालक अखिलेश मेबन, सचिव अनुराग श्रीवास्तव गिरफ्तार

प्रेषित समय :16:22:43 PM / Mon, Oct 21st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में विजय नगर स्थित जॉय सीनियर सेकेन्डरी स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन व सचिवर अनुराग श्रीवास्तव को फीस वृद्धि के मामले में विजय नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अखिलेश मेबन ने मनमाने तरीके से करीब 15606 छात्रों से फीस के नाम 25 करोड़ रुपए से ज्यादा अवैध रुप से वसूले है. कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मामले की जांच के बाद यह खुलासा किया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार जॉय स्कूल के संचालक व अध्यक्ष अखिलेश मेबन ने 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई को स्कूल की आय की बजाय अन्य स्त्रोत से आय दिखाकर धोखाधड़ी की. स्कूल विभाग द्वारा की गई जांच में कई चौकाने वाले तथ्या सामने आए. स्कूल ने करीब 15 हजार 600 बच्चों से 25 करोड़ 21 लाख रुपये की अवैध फीस वसूली की. इतना ही नहीं प्रशासन और शिक्षा विभाग से स्वीकृति लिए बिना ही 10 फीसदी से ज्यादा फीस वसूली. इसके अलावा स्कूल के अध्यक्ष अखिलेश मेबिन ने करीब 30 लाख से ज्यादा प्रवेश फीस के अलावा राशि वसूली और इसे दान में दिखाया गया. इससे पूर्व जिला प्रशासन व पुलिस ने जबलपुर के दस थानों में स्कूल के संचालक, सदस्य, प्राचार्य को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा पुस्तक विक्रेता और प्रकाशक भी गिरफ्तार किए गए थे. इन सभी को कमीशन के खेल से जुड़ा पया गया.  अभी तक जिन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की गई. उन्होंने दस प्रतिशत से ज्यादा फीस में बढ़ोतरी कर अभिभावकों से वसूले. इसके अलावा विभिन्न मद में विद्यार्थियों से शुल्क लिया गया. बता दे कि बैंक स्टेटमेंट भी पुलिस ने जुटाया जिसमें पैसों का लेनदेन हुआ है. पुलिस कमीशन के पैसे को किस माध्यम से लिया गया यह भी पता लगा रही है.

अब तक हो चुकी है गिरफ्तारियां-

अब तक यह हुए गिरफ्तार
ओमती-नेपियर टाउन निवासी अजय उमेश जेम्स गोरखपुर निवासी शाजी थॉमस गोलछा अपार्टमेन्ट निवासी लूबी मैरी साठे सीएमएस कंपाउंड निवासी अतुल अनुपम अब्राहिमए क्रिश्चियन कॉलोनी घमापुर निवासी एकता पीटर
भेड़ाघाट- आदर्श नगर निवासी भरतेश भारिल एसबीआई कॉलोनी गोरखपुर निवासी दीपाली तिवारी
संजीवनी नगर- गुप्तेश्वर निवासी चन्द्रशेखर विश्वकर्मा
तिलवारा-सुखसागर निवासी चित्रांगी अय्यर रतन कॉलोनी निवासी सुबोध नेमा राइट टाउन निवासी परिधी भार्गव
ग्वारीघाट- पीपी कॉलोनी ग्वारीघाट निवासी सोमा जॉर्ज
माढ़ोताल- नेपियर टाउन निवासी श्रीराम इन्दुरख्या, अशोक इन्दुरख्या सगड़ा निवासी मनमीत कोहली इब्राहित ताज
बरेला-कटनी निवासी नीलेश सिंह नेपियर टाउन निवासी क्षितिज जैकब
बेलबाग- डिसाइपल चर्च कंपाउंड निवासी ललित सालोमन
विजय नगर-जाय स्कूल के अध्यक्ष अखिलेश मेबिन और सचिव अनुराग श्रीवास्तव गिरफ्तार.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-