सोना ने बनाया नया रिकॉर्ड: 78,703 पर पहुंचा, इस महीने अब तक 3,506 महंगा हुआ, चांदी भी 99,151 रुपए प्रति किलो

सोना ने बनाया नया रिकॉर्ड: 78,703 पर पहुंचा, इस महीने अब तक 3,506 महंगा हुआ, चांदी भी 99,151 रुपए प्रति किलो

प्रेषित समय :17:51:49 PM / Wed, Oct 23rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. सोना और चांदी आज यानी 23 अक्टूबर को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के आंकड़ों के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 452 रुपए बढ़कर 78,703 रुपए पर पहुंच गया. इससे एक दिन पहले सोना 78,251 रुपए प्रति दस ग्राम थे.

वहीं, चांदी की कीमत में भी 779 रुपए की तेजी रही और यह 99,151 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रही है. इससे एक दिन पहले चांदी 98,372 रुपए पर थी. इसे पहले 22 अक्टूबर को भी सोना और चांदी ने ऑल टाइम हाई बनाया था. इस महीने अब तक सोना 3,506 रुपए महंगा हो चुका है. 30 सितंबर को ये 75,197 रुपए पर था.

4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत

दिल्ली : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,550 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 80,220 रुपए है.
मुंबई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,400 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 80,070 रुपए है.
कोलकाता : 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 73,400 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 80,070 रुपए है.
चेन्नई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,400 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 80,070 रुपए है.
भोपाल : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,450 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 80,120 रुपए है.

साल के आखिर तक 79 हजार तक जा सकता है सोना

जियोपॉलिटिकल टेंशन और फस्टिव सीजन शुरू होने से सोने को सपोर्ट मिल रहा है. इससे आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है. इस साल सोना 79 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. वहीं, चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-