नई दिल्ली. सोना आज यानी 23 सितंबर को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 440 रुपए बढ़कर 74,533 रुपए पर पहुंच गया. इससे पहले इसके दाम 74,093 रुपए प्रति दस ग्राम थे.
वहीं चांदी में आज गिरावट है. ये 508 रुपए कम होकर 88,409 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है. इससे पहले चांदी 88,917 रुपए पर थी. इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी.
साल के आखिर तक 78 हजार तक जा सकता है सोना
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है. इस साल सोना 78 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. वहीं चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है.