एक साथ मिली 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, इंडिगो, विस्तारा, अकासा की उड़ानें शामिल

एक साथ मिली 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, इंडिगो, विस्तारा, अकासा की उड़ानें शामिल

प्रेषित समय :16:10:01 PM / Thu, Oct 24th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. देश में 85 उड़ानों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी के बाद कई एयरलाइन्स प्रभावित हुई है. वहीं आपातकालीन सुरक्षा के उपाय किए गए है. जानकारी के अनुसार लक्षित उड़ानों में इंडिगो की 20, विस्तारा की 20 व अकासा की 25 उड़ानें शामिल थीं. एक हफ़्ते से भी कम समय में भारतीय एयर लाइन्स द्वारा संचालित 170 से ज़्यादा उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियाँ मिली हैं. केंद्र सरकार एयरलाइन्स को बम से उड़ाने की धमकियों से निपटने के लिए व्यापक विधायी कार्रवाई की योजना बना रही है. जिसमें अपराधियों को नो-फ्लाई सूची में डालना भी शामिल है.

दिल्ली पुलिस ने पिछले आठ दिनों में 90 से ज़्यादा घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम की धमकियों के सिलसिले में आठ अलग-अलग प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज की हैं. इन धमकियों के स्रोत की पहचान करने और सभी एयरलाइनों में यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के साथ जांच जारी है. इससे पहले भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित करीब 50 घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम होने की मंगलवार को धमकी मिली. इसी के साथ सोमवार रात से अबतक 80 उड़ानों में बम की धमकी मिल चुकी है. सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया और इंडिगो की 13-13 उड़ानों, अकासा एयर की 12 से अधिक उड़ानों व विस्तारा की 11 उड़ानों को धमकी मिली. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-