भोपाल. मध्य प्रदेश के सरकारी सिस्टम में बीते कुछ सालों से आधी रात को तबादले होने का मानो चलन चल गया है. प्रदेश में एक बार फिर आधी रात को सात पुलिस अफसरों के तबादले किए गए हैं.
इसमें रीवा, सागर और ग्वालियर के ईओडब्ल्यू एसपी भी इधर से उधर हुए हैं. ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, सागर पीटीएस एसपी दिनेश कुमार कौशल को जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा रीवा भेजा गया है.
इन अफसरों को मिली ये जिम्मेदारी
एसपी पीटीएस दिनेश कुमार कौशल को जोनल पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा रीवा भेजा गया है. इंदौर के साइबर एसपी जितेंद्र सिंह को एटीएस एसपी इंदौर बनाया है. एसपी विपुस्था लोकायुक्त संगठन रीवा, गोपाल सिंह धाकड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना बनाया है.
अरविंद को एसपी ईओडब्ल्यू रीवा बनाया
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक मुरैना अरविंद सिंह ठाकुर को एसपी ईओडब्ल्यू रीवा की जिम्मेदारी दी गई है. रीवा के पुलिस अधीक्षक विपुस्था, लोकायुक्त संगठन रीवा एसपी गोपाल सिंह धाकड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना बनाया है. एसपी ईओडब्ल्यू बिट्टू सहगल को उप सेनानी 13वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर बनाया गया.
देवेंद्र को स्क्क ईओडब्लू सागर की जिम्मेदारी
सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल दिलीप सिंह तोमर को एसपी ईओडब्ल्यू ग्वालियर बनाया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑपरेशन बालाघाट देवेंद्र कुमार यादव को एसपी ईओडब्ल्यू सागर बनाया है.
3 दिन पहले 7 आईपीएस के किए थे ट्रांसफर
आपको बता दें 22 अक्टूबर की आधी रात सरकार ने 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे. गृह मंत्रालय ने रात 1 बजे आदेश जारी कर मुख्यमंत्री मोहन यादव का ओएसडी बदल दिया था. इंदौर में पुलिस कमिश्नर रहे राकेश गुप्ता मुख्यमंत्री के ओएसडी बनाए गए थे. उज्जैन आईजी संतोष सिंह को इंदौर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया था.