MP: राजधानी भोपाल में पकड़ी गई 1800 करोड़ रुपए की MD ड्रग्स, गुजरात ATS-NCB ने दी दबिश, दो तस्कर गिरफ्तार

MP: राजधानी भोपाल में पकड़ी गई 1800 करोड़ रुपए की MD ड्रग्स, गुजरात ATS-NCB ने दी दबिश, दो तस्कर गिरफ्तार

प्रेषित समय :23:16:41 PM / Sun, Oct 6th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल स्थित बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ATS गुजरात के साथ मिलकर आज एक फैक्ट्री में छापा मारा. पुलिस ने फैक्टरी से दो तस्करों को पकड़ा है, जो यहां पर ड्रग्स बना रहे थे. टीम ने मौके से 1800 करोड़ रुपए की MD ड्रग्स बरामद की है. जिन्हे ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए गुजरात ATS ने भोपाल न्यायालय में पेश किया. पुलिस की टीम दोनों आरोपियों को लेकर गुजरात रवाना हो गई है. रविवार को ही गुजरात ले जा रही है.

गुजरात एटीएस को खबर मिली कि भोपाल के बगरोदा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्टरी को अमित चतुर्वेदी निवासी भोपाल व सान्याल बाने निवासी नासिक महाराष्ट्र ने 6 माह पहले किराए पर लिया है. यहां पर दोनों युवक मिलकर MD ड्रग्स बना रहे है. ATS व NCB की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से फैक्टरी की घेराबंदी कर छापा मारा तो हड़कम्प मच गया. टीम ने मौके से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर करीब 907.09 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की है, जिसकी कीमत 1814 करोड़ रुपए के लगभग है. यहां से अधिकारियों ने 5 हजार किलोग्राम कच्चा माल व उपकरण भी बरामद किए है. जिसमें ग्राइंडर, मोटर, ग्लास, फ्लास्क, हीटर शामिल है. जिन्हे जांच के लिए भेजा रहा है. अधिकारियों को पूछताछ में पता चला कि यहां पर प्रतिदिन 25 किलोग्राम ड्रग्स तैयार किया जाता रहा है. वहीं पकड़ा गया एक आरोपी प्रकाश सान्याल बाने उम्र 40 वर्ष महाराष्ट्र के नासिक का रहने वाला है, सान्याल इससे पहले वर्ष 2017 में महाराष्ट्र के अंबोली पुलिस स्टेशन इलाके में एक किलो एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था.  इस मामले में उसे पांच साल की जेल भी हुई थी. जेल से बाहर आने के बाद उसने अपने दोस्त अमित चतुर्वेदी से संपर्क किया और एमडी ड्रग्स बनाने और बेचने का प्लान बनाया. इसके बाद उन्होने 6 माह पहले भोपाल के बगरोदा गांव पास इंडस्ट्रियल एरिया में एक शेड किराए पर लिया. यहां से उन्होने एमडी ड्रग्स बनाने का अवैध कारोबार शुरु किया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-