भोपाल, मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने पेंशनर्स के लिए दिवाली पर बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने पेंशनर्स को दिए जाने वाले महंगाई राहत भत्ते को 50 फीसदी कर दिया है. पेंशनर्स को पहले 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता था. अब पेंशनर्स के लिए 50 फीसदी भत्ते का ऐलान किया गया है. बढ़े भत्ते का लाभ पेंशनर्स को एक अक्टूबर 2024 से मिलेगा.
मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी 4 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया था. कर्मचारी अपने बच्चों और परिवार के साथ अच्छी दिवाली मना सकें, उनको आर्थिक किल्लतों का सामना न करना पड़े. इसलिए सरकार ने 28 अक्टूबर को ही अगले महीने की सैलरी प्रदान कर दी थी. विभागों की ओर से समय रहते ही सैलरी बिल राजकोष में जमा कर दिए थे.
संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों को भी इसका लाभ दिया गया है. प्रदेश में इस समय लगभग 7 लाख नियमित अफसर और कर्मचारी कार्यरत हैं. सभी को महीने की पहली तारीख को तनख्वाह मिल जाती है. लेकिन इस बार दिवाली को देखते हुए पहले सैलरी दी गई है. वित्त विभाग ने इसकी सूचना विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए प्रदान की थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-