जबलपुर: साजिश रचकर कराई बीडी ठेकेदार की हत्या, 7 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर: साजिश रचकर कराई बीडी ठेकेदार की हत्या, 7 आरोपी गिरफ्तार

प्रेषित समय :19:02:36 PM / Wed, Oct 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित नंदग्राम तिराहा के पास बीड़ी ठेकेदार कृष्णकुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिन्होने पुरानी रंजिश के चलते साजिश रचकर वारदात को अंजाम दिया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम मनगवां निवासी कृष्ण कुमार पटेल बीड़ी ठेकेदारी करते है. कृष्ण कुमार 24 अक्टूबर को मझौली में लगने वाले साप्ताहिक बाजार के लिए मोटर साइकल से रवाना हुए. उनके साथ छोटेलाल झारिया भी था. जब वे नंदग्राम तिराहा कटाव रोड से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान पीछे से आए लवकुश पटेल व सोनू उर्फ सतेन्द्र पटेल बाइक से आए और कृष्णकुमार पर हमला कर दिया. हमला होते ही कृष्ण कुमार व छोटेलाल गिर गए. इस बीच मुकेश ठाकुर व राकेश पटेल को आते देख दोनों अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले. घायल को उपचार के लिए जबलपुर के निजी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर कृष्णकुमार की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए मोटर साइकल मालिक दीपक पटेल निवासी ग्राम सकरा  पाटन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया. दीपक ने अपनी मौसी के लड़के मनगवां निवासी छोटू उर्फ योगेन्द्र पटेल व लवकुश पटेल ने 20 दिन पहले सकरा पहुंचकर पुरानी रंजिश के चलते अपने परिवार के कृष्णकुमार पटेल को मारपीट कर डराने धमकाने के लिए विनोद गोंड से चर्चा कराई. साजिश के चलते विनोद भी कृष्णकुमार को मारने के लिये तैयार हो गया था. इन्हे मालूम था कि कृष्णकुमार पटेल हर गुरुवार को मझौली बाजार करने जाता है.

जिसके चलते छोटू उर्फ योगेन्द्र पटेल व लवकुश पटेल  द्वारा उसे अपनी मोटर सायकिल  देकर विनोद को कटंगी मे मिलने के लिये भेजने के लिए कहा गया तब उसने  अपनी मोटर सायकिल देकर विनोद ठाकुर निवासी सकरा को कटंगी के लिये रवाना किया था विनोद पटेल अपने साथ अपने दोस्त अंतू ठाकुर उर्फ अमित को कटंगी लेकर पहुंच गया. यहां पर छोटू पटेल व लवकुश पटेल मिले. लवकुश पटेल ने कृष्णकुमार को जान से मारने के लिये लोहे के दो राईजर पाईप खरीदे और छोटू व लवकुश के साथ मझौली आए जहां लवकुश ने अपने मित्र हरिशंकर झारिया को बुलाया औऱ बोला कि इन दोनो को ले जाकर कृष्णकुमार को पहचान कराई.

इसके बाद विनोद व अंतू ठाकुर कृष्णकुमार पर नजर बनाए रहे. कृष्णकुमार  मोटर सायकिल से अपने साथी छोटेलाल झारिया को बिठाकर घर वापस जा रहा था इस दौरान पीछा करते हुए आए नंदग्राम के पहुंचते ही  विनोद ने अपनी मोटर सायकिल कृष्णकुमार की मोटर सायकिल के पास सटा दी और पीछे बैठे अंतू उर्फ अमित ठाकुर ने राईजर पाईप से कृष्णकुमार के साथ बैठे उसके साथी छोटेलाल झारिया को सिर मे पीछे तरफ मारा. हमला होते ही कृष्णकुमार व छोटेलाल मोटर सायकिल सहित रोड मे गिर गए. इसके बाद विनोद ठाकुर व अमित उर्फ अंतू ठाकुर ने कृष्णकुमार पटेल को जान से मारने की नीयत से लोहे के राईजर पाईप से सिर व शरीर के अन्य भागों मे मारपीट करने लगे तभी नंदग्राम की ओर से मोटर सायकिल आती दिखाई  मोटर सायकिल मे आने वाले लोगो ने घायलों को रोड  मे पड़ा देखा जिन्हे लगा कि किसी का एक्सीडेंट हुआ है.

अमित व विनोद को एक्सीडेंट करने वाला समझकर उन्हे रोकने का प्रयास किया जिससे तो अमित व विनोद दोनो मोटर सायकिल मौके पर छोड़कर खेतो की तरफ तार की बाड़ी कूदकर भाग गए. पुलिस ने घटना के अन्य आरोपी लवकुश पटेल, सतेन्द्र उर्फ सोनू पटेल, हरिशंकर झारिया उर्फ भूरा, छोटू उर्फ योगेन्द्र निवासी ग्राम मनगंवा मझौली तथा अमित उर्फ अंतू गोंड  एवं विनोद गोंड दोनों निवासी ग्राम सकरा पाटन को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर योजनाबद्ध तरीके से वारदात करना स्वीकार लिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी-
-लवकुश पिता स्वण्बद्री पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मनगवां मझौली
-सतेन्द्र उर्फ सोनू पिता देवकरण पटेल 34 वर्ष निवासी ग्राम मनगवां मझौली
-हरिशंकर उर्फ भूरा पिता बिहारीलाल झारिया 23 वर्ष निवासी ग्राम मनगवां मझौली
-छोटू उर्फ योगेन्द्र पिता मुन्नालाल पटेल 28 वर्ष निण्ग्राम मनगंवा मझौली
-अमित उर्फ अंतू पिता राम सिंह गोंड उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सकरा पाटन
-विनोद पिता सुब्बी गोंड 25 वर्ष ग्राम सकरा पाटन
-दीपक पिता वकील पटैल 28 वर्ष निवासी सकरा थाना पाटन

आरोपियों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-
हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी मझौली जेपी द्विवेदी, एसआई ऋ षभ सिंह बघेल, एसआई अमित मिश्रा, एएसआई रामसनेही पटेल, प्रधान आरक्षक मुकेश ठाकुर, सुरेन्द्र सिंह, नीलकंठ पटेल, नेमचंद्र मार्को, आरक्षक नीरज चौरसिया, अमित पटेल, सुमित सिंह, अनुज कंषाना, चालक  पंकज राय,  धर्मेन्द्र ठाकुर, महेश, मनोज सिंह वैस, रामभजन मेहरा, हेमंत शर्मा, लक्ष्मी नारायण पटेल, नरेश गुप्ता, संतोष भालेकर की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-