जबलपुर मे हीरा स्वीट्स पर खाद्य विभाग की दबिश, खराब तेल का किया जा रहा था उपयोग..!

जबलपुर मे हीरा स्वीट्स पर खाद्य विभाग की दबिश, खराब तेल का किया जा रहा था उपयोग..!

प्रेषित समय :16:54:10 PM / Tue, Oct 29th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में सिर्फ त्यौहारों में सक्रिय रहने वाली खाद्य विभाग की टीम ने आज गोरखपुर स्थित हीरा स्वीट्स पर छापा मारा है. यहां पर टीम ने जांच के दौरान पाया कि न केवल गंदगी है बल्कि खराब तेल का उपयोग किया जा रहा था. शासन द्वारा निर्धारित नियमों का भी यहां पर कर्मचारी पालन नहीं कर रहे थे. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने हीरा स्वीट्स में कई खाद्य वस्तुओं को जब्त कर लिया है, जिन्हे जांच के लिए भेजा जाएगा.

बताया गया है कि दीपावली त्यौहार को देखते हुए जिला खाद्य विभाग के साथ नगर निगम की टीम भी जिले भर में जांच कर रही है. जिसके चलते बीती शाम खाद्य विभाग की टीम गोरखपुर स्थित हीरा स्वीट्स में दबिश दी. यहां पर अधिकारियों द्वारा की गई जांच के दौरान भारी लापरवाही देखने को मिली. अधिकारियों ने तत्काल जांच करते हुए सैंपल जब्त किए कर नोटिस जारी किया. हीरा स्वीट्स में दबिश से आसपास के दुकानदारों मेें हड़कम्प मच गया, यहां तक कि आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी, जिन्होने कार्यवाही का विरोध किया जिन्हे अधिकारियों ने बताया कि लगातार शिकायतें मिलने के बाद ही जांच की जा रही है. यह भी कहा कि ग्वालियर, भिंड व मुरैनासे अमानक खोवा जबलपुर मिठाईयों में मिलाने का काम भी किया जा रहा है.

जिसके चलते जांच कार्यवाही की जा रही है. जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि शहर में एक दर्जन से अधिक खाने-पीने की दुकानों में जांच की गई. जिसमें से तीन दुकानों को नोटिस जारी किया गया है. इन दुकानों में रखी खाद्य सामग्री के नमूने भी लिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद इनके खिलाफ कार्रवाई होगी और संभवत: दुकान का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा.  अधिकारियों ने बताया कि जहां तक हीरा स्वीट्स में की बात है तो यहां पर बड़ी लापरवाही मिली है. यहां गंदगी के अलावा  मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र भी नहीं था. खाद्य सामग्री बनाने में जो तेल उपयोग किया गया था वह बेहद खराब गुणवत्ता का था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-