MP: कलयुगी बेटों की करतूत, छिंदवाड़ा में माता-पिता की पत्थर पटककर हत्या की, दूसरे ने मां को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया..!

कलयुगी बेटों की करतूत, छिंदवाड़ा में माता-पिता की पत्थर पटककर हत्या की

प्रेषित समय :20:46:36 PM / Wed, Oct 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के दो जिलो में रिश्तों को कलंकित करने वाली दो घटनाएं सामने आई है. छिंदवाड़ा में प्रापर्टी विवाद पर आज तीन बजे प्रापर्टी विवाद पर अपने माता-पिता की पत्थर पटककर हत्या कर दी. इसी तरह हरदा के बालागांव में शराबी बेटे ने पेट्रोल डालकर अपनी मां को जिंदा जला दिया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार हर्रई जिला छिंदवाड़ा में ओमेश मार्को ने बताया कि राधेश्याम का अपनी पिता डोरीलाल लिलिधर राय उम्र 82 वर्ष व मां विद्या राय 69 वर्ष से प्रापर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद के चलते राधेश्याम ने आज अपने पिता डोरीलाल के साथ मारपीट कर दी. उन्होने जब विरोध किया तो सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी. डोरीलाल पर हमला होते देख मां विद्याबाई चीखते हुए पहुंच गई, वे कुछ कह पाती इससे पहले राधेश्याम ने उनपर भी पत्थर पटक दिया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, देखा तो वार्ड नम्बर एक में बायपास के पास दो शव पड़े है. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि डोरीलाल की एक बेटी व एक बेटा है, बेटी की शादी हो चुकी है. वहीं बेटे राधेश्याम 50 वर्ष का हो चुका है उसकी अभी तक शादी नहीं हुई है.

हरदा में दिल-दहलाने की घटना-

इसी तरह हरदा के बालागांव में रहने वाली वृद्धा आनंदीबाई को न सुनाई देता था न ही दिखाई देता था. उन्हे भोजन करने से लेकर दैनिक क्रियाओं के लिए किसी की मदद की जरुरत होती रही. आनंदी बाई की सेवा से भड़क क र बेटे प्रेमनारायण की पत्नी भी दो माह पहले मायके चली गई थी. कुछ दिन पहले बहन भी चली गई. घर में अकेला बेटा राधेश्याम विवाद करने में उतारु हो गया. बीती शाम राधेश्याम शराब पीकर आया और खटिया पर लेटी मां पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. वृद्धा की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए, जिन्होने आग बुझाकर शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर हालत को देखते हुए भोपाल रेफर किया गया. भोपाल के अस्पताल में वृद्धा की उपचार के दौरान मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार बेटे राधेश्याम की तलाश शुरु कर दी है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-