जयपुर. राज्य सरकार ने दीपावली पर्व पर सरकारी कर्मचारियों को एक और तोहफा दिया है. सरकार ने राज्य कर्मचारियों को मकान किराए भत्ते (एचआरए) की बढ़ोतरी की गई है. इसमें अब शहरों की श्रेणी अनुसार महंगाई भत्ता 10 व 20 प्रतिशत किया गया है. वित्त विभाग ने 30 अक्टूबर को इस संबंध में आदेश जारी किए है.
आदेश के अनुसार शहरों की कैटेगरी अनुसार एचआरए रिवाइज किया गया है. नियमानुसार महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से अधिक होने पर एचआरए बढ़ाया गया है. पूर्व में यह प्रावधान किया गया था कि जब महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा तब किराए भत्ता वाई व जेड श्रेणी के शहरों के अनुसार क्रमश: 10 व 20 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा. पिछले दिनों 24 अक्टूबर को महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 फीसदी किया गया है.
एक नवम्बर से मिलेगा बढ़ा हुआ एचआरए
राज्य कर्मचारियों को 53 प्रतिशत महंगाई भत्ते का फायदा एक नवम्बर से मिलेगा. इसके अलावा एक नवम्बर से ही बढ़ा हुआ एचआरए भी दिया जाएगा. नियमानुसार यह एचआरए 10 व 20 प्रतिशत मिलेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-