छत्तीसगढ़ का अग्निवीर जयपुर से लापता, अधिकारियों ने परिजनों से कहा दीवार फांदकर भाग गया, नहीं मिलेगी डिटेल

छत्तीसगढ़ का अग्निवीर जयपुर से लापता, अधिकारियों ने परिजनों से कहा दीवार फांदकर भाग गया, नहीं मिलेगी डिटेल

प्रेषित समय :21:26:05 PM / Thu, Jul 11th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

मुंगेली. छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले का रहने वाला अग्रिवीर जवान दो माह से लापता है, जिसकी तलाश में परिजन दर-दर भटक रहे है लेकिन जवान का कही पता नहीं चल रहा है. जयपुर में पदस्थ जवान के परिजनों ने जब अधिकारियों से मुलाकात की तो उन्होने कहा कि दीवार फांदकर भाग गया और कोई डिटेल नहीं दे सकते.

बताया गया है कि पथरिया विकासखंड के गोइंद्रा में रहने वाले राकेश निषाद की अग्रिवीर में नियुक्ति वर्ष 2023 में हुई थी. महाराष्ट्र के नासिक में करीब 8 महीने तक उसकी ट्रेनिंग भी हुई. ट्रेनिंग के बाद राजस्थान के जयपुर साटा बटालियन में अक्टूबर 2023 को जवान की भर्ती हुई. होली में राकेश अपने गांव छुट्टी में घर आया था. वह तीन दिन घर पर रहा. लौटने के बाद कुछ दिन तक परिवार वालों से मोबाइल के जरिए संपर्क में रहा. इसके कुछ दिन बाद अचानक कॉल आना बंद हो गया. परिजन ने जब कॉल लगाया तो राकेश का मोबाइल भी बंद आने लगा. इसके बाद युवक के परिजनों ने जयपुर के अधिकारियों से संपर्क किया. लापता जवान के भाई ने जब अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा किए राकेश कैंप से दीवार फांद कर भाग गया है. उसकी फाइल नासिक भेज दी गई है. अब नासिक में संपर्क करें इससे ज्यादा डिटेल नहीं बता सकते. वहीं नासिक में अधिकारियों से संपर्क किया गया तो वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला परिजनों का कहना है कि यदि वह भागा होता तो उस वक्त कोई खबर क्यों नहीं दी गई. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी, पांच नक्सली मुठभेड़ में मारे गये

छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी, पांच नक्सली मुठभेड़ में मारे गये

छत्तीसगढ़ में बिना काम के खरीदे गए 660 करोड़ रुपये के मेडिकल उपकरण, ऑडिट रिपोर्ट में भ्रष्टाचार की खुली पोल

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एनआईए की दबिश, कई मोबाइल फोन, नगदी रुपया, दस्तावेज बरामद

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का यलो अलर्ट, रायपुर समेत सभी संभागों में अगले 5 दिन होगी बरसात