JABALPUR: बरगी के फार्म हाउस में चल रहे मुकेश खत्री के जुआंफड़ पर पुलिस की दबिश, 5.72 लाख रुपए, 25 मोबाइल फोन, 6 कार बरामद, 25 गिरफ्तार

JABALPUR: बरगी के फार्म हाउस में चल रहे मुकेश खत्री के जुआंफड़ पर पुलिस की दबिश, 5.72 लाख रुपए, 25 मोबाइल फोन, 6 कार बरामद, 25 गिरफ्तार

प्रेषित समय :19:53:02 PM / Sat, Nov 2nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम खिरहनी बरगी के फार्म हाउस पर चल रहे जुआंफड़ पर पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दे दी. मुकेश खत्री के जुआंफड़ पर दबिश से शहर के जुआंडिय़ों में भगदड़ मच गई. पुलिस ने मौके से 25 जुआंडियों को गिरफ्तार कर 25 मोबाइल फोन, 5 लाख 72 हजार रुपए नगद व 6 कार बरामद की है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम खिरहनी स्थित गोटिया फार्म हाउस में फड़बाज मुकेश खत्री द्वारा लम्बे समय से जुआंफड़ संचालित किए जाने की खबर मिल रही थी. पुलिस द्वारा जुआंफड़ पर दबिश देने की फिराक में रही. खबर मिली कि दीपावली के त्यौहार के चलते गोटियां फार्म हाउस में जुआंफड़ चल रहा है, मुकेश खत्री द्वारा नाल काटी जा रही है. खबर मिलते ही पुलिस की टीम ने गोटियां फार्म हाउस में घेराबंदी कर दबिश दी. पुलिस को देखते ही जुआंडियो में भगदड़ व अफरातफरी मच गई. पुलिस ने मौके से 25 जुआंडिय़ों को गिरफ्तार कर 5 लाख 72 हजार रुपए, 25 मोबाइल फोन व 6 कार बरामद किए है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी-
-अजय सिंह उर्फ सैंकी उम्र 38 साल निवासी छोटी ओमती बेलबाग  
-अनिमेश उर्फ अमित उम्र 35 साल निवासी गंजीपुरा लार्डगंज  
-तनुज गुप्ता सोमू उम्र 33 साल निवासी कचनार सिटी माढ़ोताल  
-नितिन चौरसिया उम्र 37 साल निवासी छोटी ओमती बेलबाग  
-सूरज उर्फ पिन्टू सोनकर उम्र 39 साल निवासी बडी ओमती  
-कुलदीप सोनकर उम्र 36 साल निवासी ओमती  
-प्रिंस जैन उम्र 29 साल निवासी सराफा कोतवाली  
-गोविंद सिंह ठाकुर उम्र 27 साल निवासी अमनपुर थाना मदन महल  
-धीरेन्द्र गुप्ता उम्र 35 साल निवासी गढा फाटक थाना लार्डगंज  
-पियुष सिंघई उम्र 36 साल निवासी बडा फुहारा थना कोतवाली जिला जबलपुर
-अवल उर्फ निक्कु सोनकर उम्र 38 साल निवासी बडी ओमती थाना ओमती  
-विपिन डांगे उम्र 36 साल निवासी छोटी ओमती थाना बेलबाग  
-अखिल सोनकर उम्र 38 साल निवासी घमापुर चौक थाना बेलबाग  
-जगदीश उर्फ जग्गू डोडेसा उम्र 46 साल निवासी धनवंतरी नगर संजीवनी नगर
-राबिन उर्फ गोलू जैन उम्र 39 साल निवासी विजय नगर थाना विजय नगर
-पवन बेन उम्र 36 साल निवासी फुटाताल थाना हनुमानताल जिला जबलपुरए
-शेख अफजल उम्र 50 साल निवासी गोरखपुर गुरूद्वारा के पास थाना गोरखपुर  
-अभिषेक उम्र 35 निवासी विजय नगर थाना विजय नगर  
-बैजेन्द्र यादव  उम्र 31 साल निवासी छोटी ओमती थाना ओमती  
-रोशन बैन उम्र 32 साल निवासी मोहास थाना बरगी  
-मनीष जीवनानी उम्र 36 साल निवासी प्रेमनगर थाना हनुमानताल  
-अभय सिंह ठाकुर उम्र 30 साल निवासी छोटी ओमती थाना ओमती  
-राबिल जैन उम्र 34 साल निवासी सराफा थाना कोतवाली  
-सौरभ ताम्रकर उम्र 36 साल निवासी राजा रस्सगुल्ला थाना कोतवाली  
-फड़बाज मुकेश खत्री उम्र 33 साल निवासी मदन महल चौक दशमेशद्वार गढा  

बरामद की गई कार-
-सेल्टोस कार क्रमांक एमपी 20 जेड ए 3978
-हुण्डई आई 20 क्रमांक एमपी 20 सीके 9281
-हुण्डई क्रेटा क्रमांक एमपी 20 सीएच 1410
-महिन्द्रा एक्सयूव्ही 700 क्रमांक एमपी 20 जेड एक 6200
-महिन्द्रा स्कार्पियो एमपी 20 सीएफ 8577
-मारूती सुजुकी स्विफ्ट क्रमांक एमपी 20 जेड ई 5996
 
आरोपियों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-
जुआंफड़ पर दबिश देने में बरगी टीआई कमलेश चौरिया, एएसआई भैयालाल वर्मा, आरक्षक विपुल, अभिषेक कौरव, संजू जंघेला, सुखदेव अहाके, मयंक,  दुर्गेश, अजय, रवि शर्मा, विशाल श्रीवास्तव, उमाशंकर डेहरिया, मयंक चौरसिया, दुर्गेश, चंद्रशेखर हरदहा, दारा सिंह सैनिक जयराज की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-