पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के इटारसी से जबलपुर आकर चोरी करने वाले एक युवक गोपीकिशन धुर्वे को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गोपीकिशन से पुलिस ने क्षेत्र में हुई दो चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए करीब दस लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर व पांच हजार रुपए नगद बरामद किए है. वहीं उसके साथी गोविंद जाटव की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पत्ती बाजार इटारसी जिला नर्मदापुरम निवासी गोपी किशन पिता बदामी लाल धुर्वे उम्र 27 साल जबलपुर आया और यहां पर सूजी मोहल्ला छोटा फुहारा के पास गोहलपुर में राजा पांडेय के घर में किराए से रहने लगा. यहां तक कि इसने अपने साथी गोविंद जाटव निवासी बंगाली कालोनी नर्मदापुरम को भी बुला लिया. दोनों जबलपुर में रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगेें. दोनों ने पिछले दिनों सिविल लाइन में एक घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने इस घर की आलमारी के लॉकर को तोड़कर 2 बड़े सोने के कंगन, 2 चूड़ी, एक मंगलसूत्र, एक चैन हारनुमा, 1 अंगूठी, कान की बाली, 5 सेट कान के टाप्स, चांदी के 3 सिक्के, चादी की बड़ी गिलास, पायल, बिछिया दो तीन सेट चोरी कर लिए. घटना की रिपोर्ट घर में काम करने वाली महिला तुलसी अहिरवार ने थाना की. इसी तरह नवयुग कालेज के पास प्रेस्टीज होम्स अपार्टमेंट में रहने वाली सपना श्रीवास्तव के घर उस वक्त चोरी हो गई. जब वे अपने बेटे सक्षम के पास गुडगांव गई थी. चोरों ने इनके घर से चांदी के सिक्के व 20 हजार रुपए नगद चोरी कर लिए गए. पुलिस ने दोनों ही मामले में चोरों की तलाश शुरु कर दी. इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर गोपीकिशन को हिरासत में लिया, जिसने अपने साथी गोविंद जाटव के साथ मिलकर चोरी की वारदात करना स्वीकार लिया. पुलिस ने गोपीकिशन के पास से करीब दस लाख रुपए के जेवर, पांच हजार रुपए नगद, घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकल बरामद कर ली. वहीं पुलिस की एक टीम गोविंद जाटव को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गोविंद के पकड़े जाने पर और भी चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. आरोपी को पकडऩे में सिविल लाइन टीआई नेहरू सिंह खण्डाते, एसआई विनोद दुबे, राजेश पाण्डेय, सुमित मिश्रा, एएसआई मोहम्मद इमरान खान, प्रधान आरक्षक विजय शर्मा, आरक्षक ओमनाथ गुनगे, राम प्रवेश, दिलीप, ज्योति, प्रियांशी बघेल फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट अखिलेश चौकसे, डाग स्काट मास्टर निलेश शुक्ला, क्राईम के आरक्षक अरविंद श्रीवास्तव, बालकृष्ण शर्मा की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-