पलपल संवाददाता, नरसिंहपुर. एमपी के नरसिंहपुर जिले में छोटा जबलपुर में अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे युवक नीलेश कुमार कुशवाहा की नदी में डूबने से मौत हो गई. खबर मिलते ही गाडरवारा-चीचली पुलिस की टीम पहुंच गई और स्थानीय गोताखोर दल की मदद से युवक को तलाश कर निकलवाया. चीचली पुलिस ने इस मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है. विस्तृत जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि नरसिंहपुर जिले में एक पिकनिक स्पाट है जिसे छोटा जबलपुर कहा जाता है.
चीचली थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर पुलिस के अनुसार नीलेश कुमार कुशवाहा निवासी पुराना थाना अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए छोटा जबलपुर गया था. जहां पर सभी दोस्त नदी में उतरकर नहा रहे थे. इस दौरान नीलेश गहराई में जाकर डूब गया. दोस्तों ने देखा कि नीलेश नहीं है तो घबरा गए. सभी दोस्त बाहर आए और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर तलाश शुरु करा दी. आज दोपहर के वक्त नीलेश को तलाश कर पानी से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उस वक्त नीलेश की मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है. गौरतलब है कि वन विभाग के क्षेत्र में आने वाले इस पिकनिक स्पॉट को छोटा जबलपुर कहा जाता है, यहां पर पिछले वर्षो के दौरान पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ी है. जिसके चलते वन विभाग द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से एक वनकर्मी को तैनात किया गया है. लेकिन करीब एक किलोमीटर तक फैले इस पिकनिक स्पाट को लेकर सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं किए गए है. जिससे इस तरह की दुर्घटनाए पहले भी हो चुकी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-