रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो को सकल्प पत्र नाम दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के लिए संकल्प पत्र जारी किया है। इस दौरान असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, संजय सेठ, बीजेपी झारखंड अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहे।
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। यह संकल्प पत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रांची में जारी किया। इसमें भाजपा ने कई अहम वादे किए हैं, जिनमें 'गोगो दीदी योजना' के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने और दिवाली और रक्षाबंधन के मौके पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का वादा भी शामिल है। संकल्प पत्र जारी करते हुए भाजपा ने कहा कि ये चुनाव सरकार बदलने का चुनाव ही नहीं है बल्कि ये झारखंड का भविष्य सुरक्षित करने का भी चुनाव है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में अवैध घुसपैठ को बड़ा मुद्दा बनाया है.
संकल्प पत्र के वायदे
- भाजपा ने झारखंड के 2.87 लाख सरकारी पदों पर निष्पक्ष भर्ती और पांच लाख स्वरोजगार के अवसर देने का वादा किया है।
- झारखंड के युवाओं को करियर में मदद के लिए 2 वर्षों तक प्रति माह दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का वादा
- भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में लक्ष्मी जोहार योजना के तहत झारखंड के परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। साथ ही दिवाली और रक्षाबंधन के मौके पर दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देने का भी वादा किया है.
- भाजपा, झारखंड की माताओं-बहनों को 'गोगो दीदी योजना' के माध्यम से प्रतिमाह 11 तारीख को 2,100 रुपये देने का एलान
- आदिवासी धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल का विकास करने और अनुदान व सहायता देने का भी एलान। साथ ही जमशेदपुर में भगवान बिरसा मुंडा का स्मारक बनाने का भी वादा.
- राज्य के 21 लाख परिवारों को पक्का घर, मुफ्त बालू और नल कनेक्शन देने का वादा।
- भाजपा सरकार बनने पर झारखंड में घुसपैठियों को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने का वादा और साथ ही घुसपैठियों द्वारा कब्जाई गई जमीनों को वापस लौटाने का भी एलान.
- जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा रद्द करने और सभी प्रमुख पेपर लीक के मामलों की जांच सीबीआई से कराने का वादा.
- बीएड, नर्सिंग और अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की सरकारी संस्थानों में मुफ्त शिक्षा और निजी संस्थानों में ट्यूशन फीस माफ करने का एलान।
- झारखंड में पुनर्वास आयोग गठित करने का एलान और साथ ही सिद्धो कान्हो शोध केंद्र स्थापित कर आदिवासी संस्कृति को पुनर्स्थापित और प्रोत्साहित करने का एलान.
- फूलो-झानो पढ़ो बिटिया योजना के तहत गरीब और पिछड़े वर्ग की बेटियों को केजी से लेकर पीजी यानी परास्नातक तक की मुफ्त पढ़ाई का वादा
- मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत हर गर्भवती महिला को छह पोषण किट और 21000 रुपये की आर्थिक सहायता.
- दो साल में नक्सलवाद का खात्मा करने का वादा और मुखियाओं का वेतन दोगुना कर 5000 रुपये करने का भी एलान.
- पांच एकड़ तक की भूमि पर 5000 रुपये प्रति एकड़ के लिए कृषि आशीर्वाद योजना लागू करने और कृषक सुन-नीति के तहत 3100 रुपये प्रति क्विंटल तक धान की खरीद.
- राज्य से बाहर रहने वाले झारखंड के लोगों के लिए देश के सभी प्रमुख शहरों में झारखंड जोहार भवन के निर्माण का वादा.
- वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों को 2500 रुपये तक की मासिक पेंशन
- आदिवासी समुदाय को समान नागरिक संहिता से बाहर रखने का एलान। पेसा कानून से मुखियाओं और पंचायतों को सशक्त बनाने का वादा.
- राज्य के पांच लाख युवाओं को ट्रेनिंग देकर एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का वादा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-