पंजाब में एक बार फिर लगा लॉकडाउन, स्कूलों में एक हफ्ते छुट्टी का ऐलान, जानिए क्या है कारण

पंजाब में एक बार फिर लगा लॉकडाउन, स्कूलों में एक हफ्ते छुट्टी का ऐलान, जानिए क्या है कारण

प्रेषित समय :19:33:24 PM / Sun, Nov 3rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

इस्लामाबाद. एक तरफ जहां भारत में प्रदूषण की चादर फैली हुई है तो दूसरी तरफ पड़ोसी देश पाकिस्तान भी ये मुसीबत झेल रहा है. पाकिस्तान में पंजाब के लाहौर में हालात इतने बदतर हो गए है कि वहां लाकडाउन लगाना पड़ गया है. जहां स्कूल तक बंद कर दिए गए है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मंत्री मरियम औरंगजेब ने लाहौर की इस स्थिति का आरोप भारत पर लगाया है.

मरियम औरंगजेब ने एक कांफ्रेंस करते हुए कहा कि आज लाहौर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 1000 से अधिक तक पहुंच चुका है और हवा का रुख इस समय अमृतसर- चंडीगढ़ की ओर से लाहौर की ओर है. उन्होंने बताया कि भारत से आने वाली पूर्वी हवाओं की रफ्तार तेज है, जिससे लाहौर में प्रदूषण स्तर बढ़ रहा है. इसका AQI फिर से 1173 तक पहुंच गया है. अगर हवा का रुख पाकिस्तान से भारत की तरफ हो तो एक्यूआई 500 के करीब भी पहुंच रहा है. मरियम औरंगजेब ने कहा कि दिल्ली से शुरू हुआ यह प्रदूषण लाहौर के वायुमंडल को घेर लेता है और साल के 365 में से 220 दिन लाहौर का वायु गुणवत्ता स्तर नकारात्मक रहता है.

लगाया गया लॉकडाउन

लाहौर के स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है. विभाग ने आदेश दिया है कि एक सप्ताह तक बच्चों की ऑनलाइन क्लास लेगेंगी. वहीं, इंडस्ट्री को भी सहयोग देने के लिए कहा गया है, अन्यथा कड़े कदम उठाए जाएंगे. सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा और कंस्ट्रक्शन वर्क को रोकने के लिए कहा गया है. इसके अलावा प्राइवेट व सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों में से 50त्न को वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-