पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम पथरिया बेलखेड़ा में चैनसिंह नामक युवक दूसरी शादी करने के लिए पहली पत्नी रजनी की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद अपने पिता मुन्ना सिंह की मदद से लाश को नदी में फेंक दिया. चैनसिंह ने पत्नी रजनी की हत्या करने की साजिश अपने पिता मुन्ना सिंह के साथ मिलकर रची थी.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम पथरिया बेलखेड़ा में रहने वाले चैनसिंह उम्र 36 वर्ष की शादी करीब दस वर्ष पहले रजनीसिंह के साथ हुई थी. शादी के बाद बच्चे न होने कारण दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था. एक साल पहले चैनसिंह ने दूसरी शादी करने का फैसला किया, इस संबंध में पिता मुन्नासिंह से बात की तो वे तैयार हो गए. लेकिन पत्नी रजनी से दूसरी शादी की बात की गई तो उसने साफ इंकार कर दिया. इसके बाद से दोनों के बीच और झगड़ा होने लगा.
चैनसिंह ने रजनी को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन रजनी दूसरी शादी की बात को लेकर तैयार नही हो रही थी. तभी से चैनसिंह ने पत्नी रजनी को रास्ते से हटाने की ठान ली. इस संबंध में जब चैनसिंह ने अपने पिता मुन्ना सिंह से बात की तो वे भी तैयार हो गए.
साजिश के चलते 26 अक्टॅूबर की रात जब रजनी सो रही थी, इस दौरान चैनसिंह ने गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद देर रात पिता के साथ रजनी की लाश को मोटर साइकल में रखकर हिरन नदी में फेंककर घर आ गए. दूसरे दिन गांव में यह खबर फैला दी कि रजनी लापता हो गई है. यहां तक कि रजनी नहीं लौटी तो पड़ोसियों के कहने पर चैनसिंह ने थाना पहुंचकर रजनी के लापता होने की शिकायत भी दर्ज करा दी. इधर पुलिस की टीम तलाश करते हुए मायके कटीला गांव पहुंची तो पता चला कि रजनी 6 माह से मायके नहीं आई है.
एक नवम्बर की शाम गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर हिरन नदी में रजनी का शव उतराते देखा गया, जिसपर ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पीएम रिपोर्ट में रजनी की मौत गला घोंटने से होना पाया गया. इसके बाद पुलिस ने पति चैनसिंह व उसके पिता मुन्ना सिंह को थाना बुलाकर पूछताछ की. पहले तो दोनों कुछ भी कहने से इंकार करते रहे. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो रजनी की हत्या कर लाश को नदी में फेंकना स्वीकार कर लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-