सुप्रीम कोर्ट : दिल्ली में पटाखे क्यों चले, बैन क्यों नहीं रहा? सरकार-पुलिस एक हफ्ते में बताए!!

सुप्रीम कोर्ट : दिल्ली में पटाखे क्यों चले, बैन क्यों नहीं रहा? सरकार-पुलिस एक हफ्ते में बताए!!

प्रेषित समय :00:30:53 AM / Tue, Nov 5th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
राजधानी दिल्ली में दीपावली पर पटाखों पर बैन को सही तरीके से लागू नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई है.
खबरों की मानें तो.... अदालत का कहना था कि- हमें समाचार पत्रों में कई ऐसे खबरें मिलीं, जिनमें बताया गया कि पटाखों पर पूर्ण तरीके से बैन नहीं लगाया गया था.
अदालत ने इसे लेकर दिल्ली सरकार से जवाब देने को कहने के साथ ही यह भी कहा कि- हमें कुछ ऐसा करने की जरूरत है, ताकि अगले साल दीपावली के दौरान पटाखों पर प्रभावी बैन रहे, कोर्ट के आदेश का उल्लंघन न हो.
खबरें हैं कि.... न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह का कहना था कि- ऐसी व्यापक खबरें हैं कि दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर प्रतिबंध बिल्कुल भी लागू नहीं किया गया, जबकि राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए पटाखों पर प्रतिबंध का आदेश महत्वपूर्ण उपाय माना गया था.
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और पुलिस को इस साल पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध को लागू करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी देने के लिए नोटिस जारी किया है.
इसके साथ ही अदालत ने सरकार को निर्देश दिया कि- वह एक ऐसा तंत्र विकसित करे जिससे कम से कम अगले वर्ष के लिए यह सुनिश्चित हो सके कि दिल्ली पटाखों की वजह से प्रदूषण का स्तर नहीं बढ़े.
खबरों पर भरोसा करें तो.... दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है, हालत यह है कि दीपावली के चार दिन बाद भी दिल्ली में सवेरे वायु गुणवत्ता सूचकांक ’गंभीर’ श्रेणी में रहा!

दीपावली पर पटाखों पर बैन का हश्र भी शराबबंदी जैसा ही है?
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-