नई दिल्ली. एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में एस्टर एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन भारतीय बाजार में पेश किया है, जो कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है. इसकी कीमत 9.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह देश की पहली ऐसी कार है जो पर्सनल एआई (AI) असिस्टेंट के साथ आती है. इसमें 49 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, 14 लेवल-2 ADAS फीचर्स, पर्सनल AI असिस्टेंट और 360-डिग्री कैमरा जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं.
नई एस्टर में में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, ऑटो डिमिंग IRVM और वायरलेस फोन चार्जर जैसे कई नए फीचर आते हैं. कार में अब 360 डिग्री अराउंड वियू कैमरा और 14 लेवल-2 एडास सेफ्टी फीचर्स के साथ 49+ सेफ्टी फीचर्स मिलती हैं. SUV के सभी वैरिएंट्स में अब 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है और इसे स्मार्ट 2.0 UI के साथ अपग्रेड किया गया है. इसमें अब पहले से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर मिलते हैं, जिनमें जियो वॉइस रिकग्निशन सिस्टम के साथ मौसम, न्यूज, कैलकुलेटर और वॉइस कमांड शामिल है. इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम अब वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है. कार में मौजूदा मॉडल की तरह ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल एक पैनोरमिक सनरूफ, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असेंट और डिसेंट कंट्रोल और हीटेड ORVM जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं. इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है, जिसके तहत ए़डॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लैन-कीपिंग/डिपार्चर असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर मिलते हैं. आसियान एनसीएपी क्रैश टेस्ट में कार को 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग भी मिली है, जिससे साबित होता है कि कार का स्ट्रक्चर काफी मजबूत है.
MG एस्टर में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं. इनमें एक 110ps की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. वहीं, दूसरा 1.3-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 140ps की पावर औ.र 220Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और CVT गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-