पलपल संवाददाता, सागर. एमपी के सागर में तेल कारोबारी को शेयर व फॉरेक्स ट्रेडिंग में ज्यादा लाभ का लालच देकर एक करोड़ 70 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में गिरोह के एक सदस्य को राजस्थान के भीलवाड़ा से पकड़ा है.
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो कई खुलासे हुए है. आरोपी ने बताया कि ठगी का मास्टर माइंड दुबई में बैठा है. इसके बाद से पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मास्टरमाइंड आवेश अगाड़ी को पकडऩे की तैयारियां शुरु कर दी है. पुलिस अब आरोपी के पासपोर्ट व वीजा की जानकारी निकालकर लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा रहा है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 4 दिसंबर 2022 को सागर के तेल कारोबारी वैभव पिता महेश कुमार गुप्ता ने मोतीनगर थाने में शिकायत की थी. जिसमें वैभव ने बताया कि ग्लोबल इंटरप्राइजेज कंपनी से 22 अक्टूबर 2022 से लगातार मैसेज व फोन आ रहे थे कि आप फॉरेक्स ट्रेडिंग में इंटरेस्ट रखते हो तो वैभव ने मना कर दिया. इसके बाद भी फोन आते रहे. जिसके चलते वैभव ने 8254 रुपए जमा कर डीमैट अकाउंट खोल लिया. एकाउंट खोलने के बाद प्रतिदिन लाभ होने लगा. यहां तक कि कहीं से भी नुकसान की संभावना नजर नहीं आई.
वैभव लगातार ग्लोबल इंटरप्राइजेज वाले अकाउंट में पेमेंट ट्रांसफर करता रहा. डीमैट अकाउंट में रोज पैसा ज्यादा हो रहा था. पैसे निकालने का बोला तो मुझे रोक दिया गया. कहा गया कि 5 दिसंबर 2022 तक कोई विड्रॉल नहीं करना है. 7 दिसंबर को पूरा पैसा निकाल लेना. इसी बीच मुझे 40 लाख रुपए की जरूरत पड़ी. पैसे निकालने के लिए अप्लाई किया लेकिन नहीं निकले. संदेह होने पर थाने में शिकायत की. ठगों ने 1.70 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की. शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में लिया. जांच के दौरान पुलिस ने उन बैंक खातों की डिटेल निकाली जिसमें रुपए ट्रांसफर किए गए थे. छानबीन के दौरान आरोपी प्रदीप पिता रामचंद चौधरी 29 वर्ष निवासी जूना गुलाबपुरा भीलवाड़ा राजस्थान का नाम पता चला. इसके बाद सागर के मोतीनगर पुलिस की टीम भीलवाड़ा पहुंचकर दबिश दी लेकिन आरोपी नहीं मिला.
इसके बाद पुलिस आरोपी के लोकेशन ट्रेस करती रही. इस बीच जानकारी लगी कि आरोपी ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई है. जिसकी सुनवाई 4 नवंबर को होने वाली है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और आरोपी की लोकेशन की निगरानी शुरू कर दी. मुखबिर से खबर मिली कि आरोपी प्रदीप चौधरी दीपावली पर भीलवाड़ा आ रहा है. जिसपर पुलिस की एक टीम फिर भीलवाड़ा पहुंच गई. जैसे ही प्रदीप चौधरी भीलवाड़ा में अपने घर पहुंचा. तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. सागर लाकर कोर्ट में पेश किया, जहां से रिमांड मिलने पर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह ऑनलाइन ठगी गिरोह के सरगना आवेश अगाड़ी के लिए काम करता है.
आवेश ने उसे गरीब और जरूरतमंदों को पैसे का लालच देकर उनके दस्तावेज पर बैंक खाते खुलवाने का जिम्मा दे रखा था. एक फर्जी बैंक खाता खुलवाने के बदले आवेश उसे 10 हजार रुपए देता था. पैसों के लालच में वह खाते खुलवाता था. खाते की पासबुक, एटीएम, चेकबुक सभी आवेश अगाड़ी को भेज देता था. पूछताछ में उसने 26 से ज्यादा बैंक खातों की जानकारी पुलिस को दी है. इन्हीं खातों में ऑनलाइन ठगी के पैसे ट्रांसफर कराए जाते हैं जो सीधे आवेश अगाड़ी के पास पहुंचते हैं.
मास्टर माइंड के खिलाफ जारी होगा लुक आउट नोटिस-
ठगी के मास्टरमाइंड आवेश अगाड़ी का नाम सामने आया है जो इन दिनों दुबई में है. पुलिस उसके पासपोर्ट और बीजा की जानकारी निकाल रही है. इसके बाद पुलिस आवेश के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कराने के लिए कानूनी कार्यवाही की जाएगी. इसके अलावा ठगी गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की डिटेल निकाली जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-