पलपल संवाददाता, बुधनी. एमपी के सीएम मोहन यादव आज बुधनी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर सतराना गांव पहुंचे. यहां पर उन्होने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और कंस में कोई अंतर नहीं है. कंस भी धर्म विरोधी था कांग्रेस भी धर्म विरोधी है. कांग्रेस की विचारधारा लोगों में फूट पैदा करने वाली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कान पकड़कर उठक.बैठक भी लगाए तो उसे अपने कामों की माफी नहीं मिलेगी.
जनमानस को संबोधित करते हुए सीएम श्री यादव ने आगे कहा कि कांग्रेस अपने समय बुधनी को समय पर बिजली, पानी व सड़कें उपलब्ध करा देती तो आज क्षेत्र के सैकड़ों बच्चे डॉक्टर वकील बन चुके होते. लेकिन ऐसा नहीं हो सका जिसका कलंक कांग्रेस के माथे पर लगा हुआ है. जो कभी नहीं मिटेगा. कांग्रेस के 55 साल में ऐसा कोई साल नहीं गया जहां दंगे ना हुए हो लेकिन हमारी सरकार में ऐसा नहीं हुआ. क्योंकि हम सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं. कांग्रेस की सरकार में पाकिस्तान आंख दिखाता था. लेकिन मोदी सरकार आज उसे घर में घुसकर मारती है. मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस ने देश और प्रदेश पर वर्षों राज किया.
लेकिन उनकी सरकारों में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ. मध्यप्रदेश में तो एक मिस्टर बंटाधार थे, जिन्होंने पूरे मध्य प्रदेश का ही बंटाधार कर दिया. अब वे फिर से वोट मांगने के लिए बुधनी में आ रहे हैंए लेकिन उनकी बातों में नहीं आना है. सीएम श्री यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी को विकास का रोड मॉडल बनाया. अब बुधनी के विकास की तर्ज पर मध्यप्रदेश का विकास किया जा रहा है. पहले मध्यप्रदेश का हाल जो था वह है किसी से छिपा नहीं है. हेलिकॉप्टर से देखते थे तो नीचे धूल ही धूल उड़ती थी. धूल के गुबार ही नजर आते थे. लेकिन अब हर तरफ सड़कों का जाल बिछ गया है. अब तो हेलिकॉप्टर उतरता है तब भी धूल नजर नहीं आती है.