डिंडौरी/जबलपुर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शुक्रवार 16 अगस्त को डिंडौरी पहुंचे, जहां आभार सह-उपहार कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम से पूर्व डिंडोरी आगमन पर मुख्यमंत्री का पुलिस परेड ग्राउंड में बनाए गए हेलीपैड में स्वागत किया गया. सीएम ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा रोपा. सीएम डा. यादव ने घोषणा की कि गाड़ासरई-समनापुर को तहसील बनाया जाएगा, साथ ही गांवों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की तैयारियां चल रही हैं. इससे पहले सीएम यादव भोपाल से जबलपुर के डुमना विमानतल पहुंचे, जहां से हेलीकाप्टर द्वारा कार्यक्रम स्थल डिंडोरी पहुंचे.
मुख्यमंत्री ने 147 करोड़ छह लाख के 38 विकास कार्यों की सौगात दी. कहा कि नर्मदा के किनारे बसे शहरों में घाटों का निर्माण होगा. गांव में 24 घंटे बिजली देने की घोषणा की. बोले- किसान भाई बहनों की स्थिति अच्छी होगी. डाक्टर और कलेक्टर तय करेंगे हेलीकॉप्टर से जबलपुर या किसी अन्य शहर भेजा जाएगा. रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएंगे. गाड़ासरई -समनापुर को तहसील बनाने की घोषणा की. उन्होंने शव वाहन और एंबुलेंस देने का भी ऐलान किया. डॉ. मोहन यादव बोले- हम लोग देश को मां मानते हैं. मुझे 1 करोड़ 39 लाख बहनों का प्रेम मिला है. बहनों से कहा कि आप इन पैसों से राखी और मिठाई खरीदना. यह त्योहार हजारों वर्ष के त्याग का फल है. बहनें परिवार से कभी मुंह नहीं मोड़ती हैं.
17 अगस्त तक कई जिलों में कार्यक्रम
वह 11 जिलों के कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री आभार उपहार कार्यक्रम एक से 17 अगस्त के बीच 11 जिले सिंगरौली (चितरंगी), सतना, दमोह (जबेरा), नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, बैतूल (भैंसदेही), श्योपुर, टीकमगढ़, अनूपपुर और डिंडोरी में आभार सह उपहार कार्यक्रम होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rail News: सितंबर तक जबलपुर रेल मंडल में ये 13 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यह है कारण, देखिये लिस्ट