पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में नशे के सबसे बड़े सौदागर महेश विश्वकर्मा उर्फ महेश साहू को क्राइम ब्रांच की टीम ने व्हीकल फैक्टरी के खंडहर हो चुके आवास से पकड़ा है. महेश के पास से पुलिस की टीम ने 18 हजार नशीले इंजेक्शन बरामद किए है. जिनकी कीमत 11 लाख रुपए के लगभग है. लम्बे समय से फरार महेश को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही थी.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार थाना कोतवाली व गोहलपुर में दर्ज मामलों में पुलिस की टीमों द्वारा नशे के सबसे बड़े सौदागर महेश विश्वकर्मा उर्फ महेश साहू उम्र 39 वर्ष निवासी लालमाटी घमापुर को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. बीती देर रात पुलिस को खबर मिली कि महेश विश्वकर्मा व्हीकल फैक्टरी के खंडहर हो चुके आवास में बैठकर नशीले इंजेक्शनों को शहर में सप्लाई करने की तैयारी कर रहा है. जिसपर थानों की पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी.
पुलिस को देखते ही महेश भाग निकला, जिसे पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ लिया. पुलिस ने खंडहर आवास में तलाशी ली 9 कार्टूनों में ब्यूप्रेनॉर्फिन हाईडाऊेक्लोराईड इंजेक्शन कुल 18000 नग एम्पुल कीमती लगभग 11 लाख रुपए के मिले. आरोपी महेश साहू के कब्जे से बरामद करते हुए थाना रांझी में अपराध क्रमंाक 760/24 धारा 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट तथा 5/13 मण्प्रण् ड्रग कंट्रोल एक्ट की कार्यवाही की है.
गौरतलब है कि पुलिस द्वारा कोतवाली व गोहलपुर थाना में दर्ज प्रकरण में महेश विश्वकर्मा की तलाश कर रही थी. जिसपर एसपी द्वारा 2500 रुपए का इनाम भी घोषित किया था. नशे के सौदागर को पकडऩे में रांझी टीआई मानस द्विवेदी, कोतवाली थाना में पदस्थ एसआई अनिल गौर, संजय गुर्जर, क्राइम ब्रांच के एएसआई अशोक मिश्रा, वीरेन्द्र सिंह , धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर सिंह, मन्नू सिंह, सादिक अली, मानस उपाध्याय, सुतेन्द्र यादव, हरिकिशन गुप्ता, आरक्षक अमित श्रीवास्तव राजेश मिश्रा, जय प्रकाश तिवारी, मुकुल गौतम, आशुतोष बघेल, थाना कोतवाली के आरक्षक दान सिंह तथा सायबर सेल के आरक्षक प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-