पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने आज कटंगा फ्लाई ओवर का लोकार्पण कर जबलपुर को बड़ी सौगात दी. श्री सिंह ने सांसद आशीष दुबे, राज्यसभा सदस्य सुमित्रा वाल्मीकी, विधायक द्वय अशोक रोहाणी एवं डॉ अभिलाष पांडे सहित सभी आमंत्रित अतिथियों के साथ फीता काटकर गोरखपुर. कटंगा क्रासिंग पर सदर से ग्वारीघाट मार्ग स्थित 15 करोड़ 89 लाख रुपए से निर्मित इस फ्लाई ओव्हर पर आवागमन की शुरूआत की.
लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंट एवं पश्चिम विधानसभा को जोडऩे वाले इस फ्लाई ओव्हर को केंट विधायक अशोक रोहाणी की मांग पर स्वीकृत किया गया था. उन्होंने कहा कि विकास एक लंबी प्रक्रिया है जिसकी शुरुआत संकल्प से होती है, लंबे संघर्ष, निरंतर प्रयास व तन्मयता से यह सिद्धि तक पहुंचता है. लोक निर्माण मंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद नागरिकों को जबलपुर की विकास यात्रा से अवगत भी कराया. श्री सिंह ने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण, आईटी पार्क, प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाई ओव्हर, रिंग रोड, मेडिकल में स्थित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को जबलपुर लाने के लिए उनके द्वारा किये गये अथक प्रयासों की जानकारी दी.
उन्होने कहा कि डुमना मार्ग में स्थापित किया गया फूड्स क्राफ्ट संस्थान भी युवा रोजगार का एक बड़ा माध्यम है. स्टीमर से बरगी बांध की अथाह जलराशि को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं जिसे लाने के प्रयास का जिक्र किया. मंत्री श्री सिंह ने 118 किलोमीटर लंबी देश की दूसरी सबसे लंबी रिंगरोड पर निर्मित होने वाले दो लॉजिस्टिक पार्क व आइकॉनिक ब्रिज पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि जबलपुर से अमरकंटक तक नेशनल हाइवे भी बनाया जाएगा. वाराणसी की तरह पर अंपायर से सदर गोरखपुर होते हुए गौरीघाट तक एवं सिविक सेंटर से बल्देवबाग होते हुए दमोह नाका तक बन रहा रोपवे तंत्र शीघ्र ही जिले के ट्रांसपोर्ट सिस्टम का हिस्सा होगा. उन्होंने कहा कि विकास की यात्रा यहां नहीं रुकेगी, परिवहन को ठीक करने के लिए जबलपुर को फ्लाईओवर की श्रंखला की आवश्यकता है. मंत्री श्री सिंह ने केंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पैंटीनाका व उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निर्मित होने वाले दो फ्लाईओवर के शीघ्र भूमिपूजन की जानकारी सभा में उपस्थित नागरिकों को दी.
सांसद ने कहा-
सांसद आशीष दुबे ने कहा कि कटंगा फ्लाईओवर के उद्घाटन का दिन जबलपुर के लिए ऐतिहासिक है. यह जबलपुर जो कभी विकास की राह देखता था आज विकास कार्यों की अनवरत वर्षा का साक्षी बन रहा है. राज्यसभा सदस्य सुमित्रा बाल्मीकि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शहरवासियों के लिए फ्लाईओवर पहले एक सपना मात्र था. लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह की इच्छाशक्ति इस स्वप्न को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हुई है. कटंगा फ्लाईओवर का लोकार्पण तो एक शुरुआत है विकास के और भी आयामों की स्थापना होते हुए यहां की जनता को देखना है.
महापौर बोले-
इस अवसर पर महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि केंट और जबलपुर पश्चिम विधानसभाओं को जोडऩे वाला यह सेतु विकास की गति में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि मंत्री श्री सिंह के नेतृत्व में एक वर्षों में इतनी बड़ी संख्या में होने वाले लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रमों ने इतिहास में महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है. जबलपुर को विकास की दौड़ में अन्य महानगरों से आगे ले जाने के लिए सभी लोग कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा निर्मित प्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वजए स्वच्छताए वायु प्रदूषण में कमी जैसे विभिन्न आयामों की सभी जगह सराहना हो रही है. साथ ही कहा नगर निगम जबलपुर के विकास के लिये तेजी से कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत का दुनिया में अलग स्थान है.
केन्ट विधायक बोले-
विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि पहले जबलपुर को सीमित राशि से ही संतुष्ट होना पड़ता था लेकिन अब यहां विकास कार्यों के लिए अरबों रुपए की वर्षा होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉ मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में जबलपुर विकास की दिशा में नए आयाम स्थापित कर रहा है. जबलपुर की बदलती हुई तकदीर व तस्वीर जनता के आशीर्वाद और सभी कार्यकर्ताओं के संघर्ष का परिणाम है. श्री रोहाणी ने विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए मंत्री श्री सिंह का आभार भी व्यक्त किया और भविष्य में शहर को विकास क्षेत्र में अनेकों सौगातें मिलने का विश्वास भी जताया.
लोकार्पण अवसर पर रहे ये उपस्थित-
इस अवसर पर विधायक डॉ अभिलाष पांडे, नगर निगम के अध्यक्ष रिकुंज विज, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा मुकेश गोंटिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, ग्रामीण अध्यक्ष सुभाष तिवारी रानू, हरेंद्रजीत सिंह बब्बू, जीएस ठाकुर, कमलेश अग्रवाल, राममूर्ति मिश्रा, रत्नेश सोनकर, अभय सिंह, कौशल सूरी, पंकज दुबे, आशीष राव, रूपा राव, अल्का गर्ग, अंजू भार्गव, रजनीश यादव, दामोदर सोनी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. वहीं कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-