IMD का एलर्ट: देश के इन राज्यों में तेजी से बदलने वाला है मौसम, ठंड पकड़ेगी जोर

IMD का एलर्ट: देश के इन राज्यों में तेजी से बदलने वाला है मौसम, ठंड पकड़ेगी जोर

प्रेषित समय :17:36:47 PM / Sun, Nov 10th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड जोर पकडऩे लगी है और जोरदार ठंड का दौर जल्द शुरू होने वाला है. मौसम विभाग की मानें अगले पांच दिन यानी 15 नवंबर से देशभर के अधिकांश मैदानी इलाकों में मौसम करवट बदलेगा और कड़ाके की ठंड दस्तक देगी. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, और राजस्थान में मौसम तेजी से बदलेगा.

पहाड़ी इलाकों के अलावा यूपी-बिहार और राजस्थान के कुछ शहरों में शाम को ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं. दिल्ली में सुबह और रात के समय गुलाबी ठंड महसूस होने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अभी कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा. वहीं, इस पूरे सप्ताह सुबह के समय धुंध छाई रहेगी IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-