दिल्ली: मंदिरों पर हमले के बाद बवाल, कनाडाई दूतावास के बाहर पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़े प्रदर्शकारी

दिल्ली: मंदिरों पर हमले के बाद बवाल, कनाडाई दूतावास के बाहर पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़े प्रदर्शकारी

प्रेषित समय :17:29:15 PM / Sun, Nov 10th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हाल ही में हुए हमलों के विरोध में रविवार 10 नवम्बर को दिल्ली में जमकर बवाल हुआ. लोगों ने दिल्ली में स्थित कनाडाई दूतावास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेड्स के ऊपर चढ़ गए.

कनाडा के ब्रैम्पटन में 3 नवंबर को हिंदू सभा मंदिर के बाहर खालिस्तानी समर्थकों ने महिलाओं और बच्चों समेत हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला किया और उन पर लाठियां चलाई थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना की निंदा की थी. इस हमले के विरोध में हिंदू सिख ग्लोबल फोरम के सदस्य नई दिल्ली स्थित कनाडाई उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-