JABALPUR: छोटी बहन की त्रिशूल मारकर हत्या, पड़ोसी युवक से बात करने पर भड़का नाबालिग भाई..!

JABALPUR: छोटी बहन की त्रिशूल मारकर हत्या, पड़ोसी युवक से बात करने पर भड़का नाबालिग भाई..!

प्रेषित समय :16:09:03 PM / Sun, Nov 10th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित कटंगी में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है. यहां पर पड़ोसी युवक ने बात करने पर नाबालिग भाई ने छोटी बहन पर त्रिशूल से हमला कर दिया. हमले में घायल बालिका को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर बालिका की आज पूर्वान्ह 11 बजे के लगभग मौत हो गई. हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद नाबालिग की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार कटंगी में रहने वाली प्रिया (परिवर्तित नाम) उम्र 14 वर्ष अपने घर के पास रहने वाले 17 वर्षीय लड़के से बातचीत कर रही थी. प्रिया को लड़के  से बात क रते देख नाबालिग भाई आगबबूला हो गया. इसके बाद भी वह दूर खड़ा सबकुछ देख रहा था, कुछ पल बाद छोटी बहन प्रिया लड़की की मोटर साइकल पर बैठ गई. बहन को बाइक में बैठते देख भाई दौड़ते हुए आया और बहन को धक्का देकर गिरा दिया. जिसपर लड़का मौके से भाग निकला. इसके बाद गुस्साया भाई घर से त्रिशूल लेकर आई और छोटी बहन प्रिया पर दनादन वार किए, जिससे प्रिया के पीठ, कमर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई. प्रिया पर हमला होते देख परिजनों सहित आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई. खून से लथपथ प्रिया को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे.

जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया. मेडिकल में उपचार के दौरान प्रिया की पूर्वान्ह 11 बजे के लगभग मौत हो गई. वहीं हमले के बाद नाबालिग भाई जंगल में भाग निकला. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद नाबालिग भाई की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस को पूछताछ में लोगों ने जानकारी दी कि परिवार में दो भाई, दो बहन हैं. बड़ी बहन की शादी हो गई है. आरोपी से छोटा एक और भाई है, पिता गांव के कोटवार हैं. पुलिस को यह भी जानकारी लगी कि प्रिया तीन दिन पहले पड़ोस में रहने वाले लड़के के साथ जबलपुर किसी काम से भी गई थी, उसके साथ ही वापस घर आई थी. इस बात की जानकारी लगने पर नाबालिग भाई ने प्रिया के साथ मारपीट तक की थी. वहीं परिजनों का यह भी कहना है कि भाई-बहन के बीच आए दिन लड़ाई होती रहती है जिसके चलते भाई अधिकतर अपनी मौसी के घर में ही रहता था. पुलिस अब आरोपी नाबालिग को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-