जबलपुर: भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में चाकू बाजी से मची भगदड़, चीख पुकार, मछरहाई-कंचनपुर क्षेत्र में घटना

जबलपुर: भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में चाकू बाजी से मची भगदड़, चीख पुकार

प्रेषित समय :17:24:32 PM / Mon, Nov 11th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में अपराधिक वारदातें रुकने का नाम  नहीं ले रही है. बीती रात 9 बजे के लगभग भीड़भाड़ वाले क्षेत्र गंजीपुरा से मछरहाई रोड पर निजामुद्दीन अंसारी नामक युवक पर चार बदमाशों ने घेराबंदी कर चाकू से हमला कर दिया. युवक पर हमला होते देख बाजार में भगदड़ व अफरातफरी मच गई. इसी तरह पुराना कंचनपुर में प्रकाश बर्मन नामक युवक पर विनय बर्मन ने उस वक्त हमला कर दिया. जब वह गुटखा लेकर घर लौट रहा था.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुराना पुल हामिद हसन की बाड़ी क्षेत्र में रहने वाला निजामुद्दीन अंसारी उम्र 24 वर्ष लाईट डेकेारेशन का काम करता है. बीती रात दस बजे के लगभग निजामुद्दीन अंसारी गंजीपुरा चौराहे से चाय पीकर मछरहाई स्थित दोस्त इकबाल की दुकान पैदल जाने निकला. जब वह मछरहाई रोड पर चूड़ी वाली दुकान के सामने से गुजर रहा था. इस दौरान सलीम बटलर निवासी गाजीनगर, आसिफ कुरैशी निवासी कसाई मंडी, परवेज अख्तर निवासी नया पुल मोतीनाला एवं चिग्गा  का लड़का आए और पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज करने लगे. निजामुद्दीन ने गाली देने से मना किया. चाकू निकालकर हमला कर दिया. हमले में निजामुद्दीन के हाथ, पेट व कमर में चोट आई और वह गिर गया.

निजामुद्दीन पर हमला होते देख मछरहाई निवासी शोयब, शहनाज सहित आसपास के लोग पहुंच गए. जिन्हे देख हमलावर भाग निकले, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घायल को उपचार के लिए अस्तपाल पहुंचाया. जहां पर निजामुद्दीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है. इसी तरह पुराना कंचनपुर निवासी वेद प्रकाश बर्मन उम्र 37 वर्ष पान दुकान से गुटखा लेकर घर के लिए निकला. जब घर के पास पहुंचा तभी विनय बर्मन आया और पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया. हमले में वेदप्रकाश की जांघ व कंधे में गंभीर चोटें आई. हमले से घायल वेदप्रकाश किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने हत्या का प्रयास का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-