चुनाव आयोग का एक्शन, डेरा बाबा नानक के डीएसपी को हटाया, सांसद की शिकायत पर कार्रवाई

चुनाव आयोग का एक्शन, डेरा बाबा नानक के डीएसपी को हटाया, सांसद की शिकायत पर कार्रवाई

प्रेषित समय :14:35:56 PM / Tue, Nov 12th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

चंडीगढ़. पंजाब की डेरा बाबा नानक सीट पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं. इसी बीच अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया द्वारा वोटरों को धमकाने की शिकायत पर उचित कार्रवाई न होने के मामले में निर्वाचन आयोग ने डेरा बाबा नानक के डीएसपी जसबीर सिंह को हटा दिया है. साथ ही उनकी जगह नया डीएसपी लगाने के लिए पंजाब सरकार से अधिकारियों के नाम मांगे हैं.

इसके अलावा हरियाणा जेल विभाग को पत्र लिखा गया है. साथ ही जग्गू भगवानपुरिया पर कड़ी नजर रखने का अनुरोध किया गया है. आरोपी के आसपास के एरिया की गहराई से जांच करने के लिए कहा गया है. ताकि उसके पास से डिवाइस आदि के बारे में पता चल सके. इस मामले में तत्काल कार्रवाई के लिए कहा है.

बता दें गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस मामले में इलेक्शन कमीशन को शुक्रवार को शिकायत दी थी. उनका आरोप था कि हरियाणा की कुरुक्षेत्र जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया वीडियो कॉल कर लोगों को धमका रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-