पश्चिम बंगाल: पोल्ट्री फार्म में आग लगने से 1500 मुर्गियों की जलकर मौत

पश्चिम बंगाल: पोल्ट्री फार्म में आग लगने से 1500 मुर्गियों की जलकर मौत

प्रेषित समय :12:45:12 PM / Tue, Nov 12th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बालुरघाट. पश्चिम बंगाल के बालुरघाट जिले में पोल्ट्री फार्म में आग लगने से करीब 1500 मुर्गियों की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि खराब सड़कें होने की वजह से दमकलकर्मियों को घटनास्थल पर पहुंचने में समय लगा था. आग लगने का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना दमकल विभाग की दी. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक करीब 1500 मुर्गियों की मौत हो गई थी.

दमकल विभाग ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक करीब 1500 मुर्गियां जलकर हो गई थी. पोल्ट्री फार्म के मालिक ने बताया कि तीन से चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं इस पूरे हादसे में 1500 मुर्गियां जल गईं। घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पोल्ट्री फार्म के मालिक ने सभी जली हुई मुर्गियां के शवों को दफन किया.

घटना के दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोग ने कई मुर्गियां उनके खाने का सामान और अन्य चीजों को पोल्ट्री फार्म से बाहर निकाल लिया था. फार्म के मालिक ने बताया कि फर्म में करीब 2200 मुर्गियां थी. सभी चूजों को चार दिन पहले ही फर्म पर लाया गया था. सभी लोगों का कहना है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-