Rajasthan: शादी में खाना खाने के बाद 26 लोग बीमार, दुल्हन पक्ष के लोगों ने खाए थे दही भल्ले

Rajasthan: शादी में खाना खाने के बाद 26 लोग बीमार, दुल्हन पक्ष के लोगों ने खाए थे दही भल्ले

प्रेषित समय :15:28:33 PM / Wed, Nov 13th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनूपगढ़. शादी समारोह में दुल्हन पक्ष के 26 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. सभी ने खाने में दही भल्ले खाए थे. इसके बाद उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी. सभी लोगों की अचानक से तबीयत बिगड़ने पर रावला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. मामला अनूपगढ़ जिले की रावला मंडी में बुधवार सुबह 8 बजे का है. सूचना मिलने पर रावला तहसीलदार रामस्वरूप मीणा भी मौके पर पहुंचे.

तहसीलदार रामस्वरूप मीणा ने बताया- रावला की कुम्हार धर्मशाला में मंगलवार रात नाई समाज की एक लड़की की शादी थी. समारोह में मेहमानों के लिए खाना बनाया गया था. जिसमें दही भल्ले बनाए गए थे. जिसको खाने के बाद 26 लोगों को बुधवार सुबह उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत हो गई. जिससे 10 महिलाएं, 7 बच्चे और 9 पुरुषों की तबीयत बिगड़ी है. सभी बीमार लोगों को इलाज के लिए रावला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज जारी है.

सभी मरीज दुल्हन पक्ष के

तहसीलदार ने बताया कि सभी मरीज दुल्हन पक्ष के है. मरीजों की हालत में काफी सुधार है और रावला के सरकारी अस्पताल में ही उनका इलाज किया जा रहा है. प्रशासन द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है. दुल्हन के रिश्तेदारों ने बताया कि मंगलवार को बीकानेर से बारात आई थी और बारात में कुल 120 से 150 तक बाराती शामिल थे. कुम्हार धर्मशाला में आयोजित विवाह में कुल 450-500 लोग शामिल थे. विवाह में करीब 400 लोगों ने खाना खाया था. बारात मंगलवार रात करीब 2 बजे रवाना हो गई थी और वहां से मिली जानकारी के अनुसार 10 से 15 बाराती भी बीमार हुए हैं.

इनकी बिगड़ी तबीयत

उन्होंने बताया कि रावला की सरकारी अस्पताल में दुल्हन के रिश्तेदार ताराचंद (30), परम (3), कविता (35), हर्ष (11), ममता (30), राधा (26), रिंकू (24), रजनी (25), सरिता (26), सुलेखा (17), लीला देवी (50), तारा देवी (2), वर्षा (22), चेतना (19), साक्षी (18), वासुदेव (10), कमला (45), भान (10), चंचल (15), ओम प्रकाश (43) भर्ती है और इसके अलावा कीर्ति (3), दिव्या (6) और सुनीता (50) सहित 3 अन्य मेहमानों का इलाज भी सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-