राहुल गांधी ने वायनाड के नतीजे आने से पहले ही प्रियंका को दिया ये टास्क, शेयर की वीडियो

राहुल गांधी ने वायनाड के नतीजे आने से पहले ही प्रियंका को दिया ये टास्क, शेयर की वीडियो

प्रेषित समय :17:45:03 PM / Wed, Nov 13th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

वायनाड. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को भूस्खलन प्रभावित वायनाड को बेस्ट पर्यटन स्थल बनाने की चुनौती दी है. कांग्रेस नेता ने बुधवार को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें वह केरल की सबसे लंबी जिपलाइन पर सवारी करते दिखे. बता दें इस साल जुलाई में केरल के चूरमाला, मेप्पाडी में भूस्खलन और बाढ़ आई थी.

इस प्राकृतिक आपदा में करीब 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था. अब धीरे-धीरे लोग इस तबाही से आगे बढ़ रहे हैं और हालत सामान्य हो रहे हैं. बता दें आज वायनाड में उपचुनाव है. 23 नवंबर को यहां के नतीजे घोषित किए जाएंगे. कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव लड़ रही हैं, उनका मुकाबला बीजेपी की प्रत्याशी नव्या हरिदास और एलडीएफ उम्मीदवार सत्यन मोकेरी से है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

मंगलवार को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करपुझा बांध स्थल पर स्थित जिपलाइन का दौरा किया. यहां वह जिपलाइन में काम करने वाले लोगों से मिले, इलाके में दुकानदार, होटल संचालकों से बात की. सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो वायरल हो रही है.

बाढ़ आने के बाद भी लोगों ने नहीं मानी हार

वायरल वीडियो में राहुल गांधी ने कहा वायनाड में प्रियंका के चुनाव अभियान के दौरान मुझे कुछ वाकई प्रेरणादायक स्थानीय लोगों से जुडऩे का मौका मिला. उन्होंने कहा कि हाल की चुनौतियों के बावजूद, स्थानीय लोगों ने हार नहीं मानी है, उनमें आगे बढ़ने का अविश्वसनीय आत्मविश्वास है.

वायनाड को बनाना है बेस्ट पर्यटन स्थल

वीडियो में राहुल गांधी स्थानीय लोगों से बातचीत करते भी नजर आए, उन्होंने कहा कि वायनाड में कोई समस्या नहीं है. भूस्खलन एक स्थानीय घटना थी, इसलिए पर्यटन को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए. उन्होंने प्रियंका गांधी को वायनाड को पर्यटन स्थल बनाने की जिम्मेदारी दी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-