रेलवे: बंदरों की लड़ाई ने लेट करा दी वंदे भारत, महाकोशल एक्सप्रेस सहित ये ट्रेन, हड़कंप

रेलवे: बंदरों की लड़ाई ने लेट करा दी वंदे भारत, महाकोशल एक्सप्रेस सहित ये ट्रेन, हड़कंप

प्रेषित समय :16:21:13 PM / Wed, Nov 13th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के हेतमपुर-धौलपुर के बीच चंबल नदी पर बने पुल पर बंदरों की लड़ाई के चलते ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) लाइन ट्रिप हो गई. बंदरों का झुंड लड़ते हुए ओएचई लाइन के नजदीक पहुंच गया और एक बंदर लाइन को छूता हुई नीचे गिर गया, जिसके चलते लाइन बंद हो गई और वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा महाकौशल एक्सप्रेस, आगरा-झांसी पैसेंजर ट्रेनें, ट्रैक पर ही खड़ी रह गईं. लगभग सवा घंटे की मशक्कत के बाद लाइन ठीक की जा सकी. इसके बाद ही रेल यातायात सुचारू हुआ. इस अवधि में यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ा.

इस बीच डाउन ट्रैक और थर्ड लाइन से ट्रेनों को निकालने की व्यवस्था की गई. जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर 3:45 बजे हेतमपुर-धौलपुर के बीच चंबल नदी के पुल पर बंदरों का एक झुंड आपस में लड़ गई. ओएचई के ठीक ऊपर बंदरों लड़ रहे थे. इन्हीं में से एक बंदर ओएचई से टकराते हुए नीचे आ गिरा. इससे ओएचई ट्रिप हो गई. इसके चलते नई दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस को रोक दिया गया.

तीसरी रेल लाइन काम आई

रेलवे से मिली जानकरी के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन के पीछे निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस, आगरा-झांसी एक्सप्रेस भी रोकनी पड़ी. इधर, घटना की जानकारी लगते ही रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. दस मिनट तक ट्रेनें खड़ी रहीं. फिर ट्रेनों को तीसरी रेल लाइन और डाउन लाइन से होकर गुजारा गया.

कौनसी ट्रेन कितनी लेट हुई ?

शाम 5:10 बजे ओएचई चालू हो सकी. इसके चलते वंदे भारत एक्सप्रेस 49 मिनट, महाकौशल एक्सप्रेस 1:25 घंटे और आगरा-झांसी पैसेंजर लगभग दो घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंच सकी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-