प्रयागराज में छात्र हुए बेकाबू, बैरिकेटिंग तोड़ी, जबरन हटाने पर आक्रोशित 10 हजार स्टूडेंट डीएम, कमिश्रर, यूपीपीएससी आफिस पहुंचे

प्रयागराज में छात्र हुए बेकाबू, बैरिकेटिंग तोड़ी, जबरन हटाने पर आक्रोशित 10 हजार स्टूडेंट  डीएम, कमिश्रर, यूपीपीएससी आफिस पहुंचे

प्रेषित समय :16:05:21 PM / Thu, Nov 14th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने छात्रों के प्रदर्शन का आज चौथा दिन है.  सुबह प्रदर्शनकारी छात्रों व पुलिसकर्मियों में झड़प हो गई. पुलिसकर्मी सादी वर्दी में धरना दे रहे छात्रों को जबरन उठाने पहुंचे थे. पुलिस को देखते ही छात्र-एक दूसरे पर लेट गए. छात्रों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने छात्राओं के साथ बदसलूकी की. गालियां भी दीं.

पुलिस की इस हरकत से छात्र भड़क गए, करीब एक घंटे के अंदर 10 हजार से ज्यादा छात्र आयोग के नजदीक पहुंच गए. पुलिस ने बैरिकेडिंग करके आयोग के रास्ते को सील कर दिया था. प्रदर्शनकारी छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी. छात्र आयोग के गेट तक पहुंच गए. अब पुलिस बैकफुट पर है. पुलिस ने आयोग की बिल्डिंग को चारों तरह से घेरकर सुरक्षित किया है. वहीं  डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि अधिकारी छात्रों के साथ बातचीत करें और समस्या का हल निकालें.

उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना भी साधते हुए कहा कि सूप बोले तो बोले चलनी भी बोले, जिसमें 72 छेद हैं. अखिलेश राजनीतिक लाभ के लिए छात्रों की भावनाओं का राजनीतिकरण कर रहे हैं. इस रुख के साथ सपा का समाप्तवादी पार्टी बनना तय है. इससे पहले बीती रात भी प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ तीसरी बार डीएम ने बातचीत की लेकिन कोई हल नहीं निकला. गौरतलब है कि  पीसीएस प्री व आरओ/एआरओ के अभ्यर्थी की मांग है कि आयोग नॉर्मलाइजेशन की प्रकिया को कैंसिल करे और दो-दो दिन की बजाए दोनों एग्जाम को एक ही दिन में कराया जाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-