अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में आई दरारें, कई जगह से हो रही है लीकेज, सुनीता विलियम्स की जान खतरे में

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में आई दरारें, कई जगह से हो रही है लीकेज, सुनीता विलियम्स की जान खतरे में

प्रेषित समय :14:20:45 PM / Sat, Nov 16th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में कई सालों से हल्की लीकेज हो रही थी, जो अब बढ़ गई है. पता चला है कि ये दरारें 50 से ज्यादा हो गई है, जिससे सुनीता पर खतरा मंडराने लगा है. इसको लेकर अब नासा भी चिंता में है. नाआस की एक जांच रिपोर्ट लीक हो गई है, जिससे पता चला की आईएसएस पर खतरा है और सभी अतंरिक्ष यात्री भी सेफ नहीं है.

सुनीता विलियम्स अपने साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर के साथ जून से ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर हैं. पिछले 150 दिनों से अधिक समय से दोनों अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे हुए हैं. दोनों अंतरिक्ष यात्री ने पांच जून को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से उड़ान भरी थी और छह जून को आईएसएस पहुंचे थे. अगले साल फरवरी में इनके वापस आने की उम्मीद है. हालांकि, इतने समय से अंतरिक्ष स्टेशन में रहने वाली सुनीता विलियम्स के स्वास्थ्य को लेकर कई बार चिंता जाहिर की जा चुकी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-