पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में नागालैंड से आया चायना लहसुन खाद्य विभाग ने कृषि उपज मंडी स्थित दुकान पर छापा मारकर जब्त कर लिया. जब्त किया गया 14 बोरी लहसुन नागालैंड के दीमापुर शहर से लाया गया था. चाइना लहसुन पकड़े जाने के बाद अब यह चर्चा शुरु हो गई है कि नागालैंड के रास्ते चीन द्वारा लहसुन देश के कई राज्यों में सप्लाई किया जा रहा है.
बताया गया है कि कृषि उपज मंडी के एक व्यापारी अब्दुल सलाम की दुकान में नागालैंड से भारी मात्रा में चाइना लहसुन पहुंचा. व्यापारी उक्त लहसुन को खुले बाजार में सप्लाई करता इससे पहले खाद्य विभाग की टीम को खबर मिल गई. टीम ने उक्त दुकान पर छापा मारकर तलाशी ली तो वहां पर 14 बोरी चायना लहसुन रखा मिला. बरामद किए गए लहसुन की कीमत 3 लाख रुपए के लगभग बताई जा रही है. गौरतलब है कि चीन का लहसुन पूरी तरह से प्रतिबंधित नहीं है लेकिन यह मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है. यही कारण है कि चायना लहसुन के उपयोग से लोग बच रहे है.
जबलपुर आया नागालैंड से चायना लहसुन, खाद्य विभाग ने दबिश देकर 14 बोरी जब्त की..!
प्रेषित समय :16:07:37 PM / Sun, Nov 17th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर