MP : भाजयुमो अध्यक्ष की सगाई में पहुंची प्रेमिका, पुलिस को बुलाकर लगाया रेप का आरोप, एफआईआर दर्ज, शादी कें सिल, आरोपी फरार

MP : भाजयुमो अध्यक्ष की सगाई में पहुंची प्रेमिका, पुलिस को बुलाकर लगाया रेप का आरोप, एफआईआर दर्ज, शादी कें सिल, आरोपी फरार

प्रेषित समय :18:02:18 PM / Mon, Nov 18th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, बालाघाट. एमपी के बालाघाट में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे की सगाई समारोह में टीचर प्रेमिका पहुंच गई. जिसने पुलिस को बुलाकर भूपेन्द्र पर रेप का आरोप लगाए. भूपेन्द्र की आज शादी होने वाली थी जो कैंसिल हो गई. इसके बाद पीडि़ता ने थाना पहुंचकर शिकायत की. जिसपर पुलिस ने भूपेंद्र सोहागपुरे के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी व जातिगत रूप में अपमानित करने का केस दर्ज किया गया है. घटना के बाद आरोपी  भूपेन्द्र फरार हो गया है, पुलिस का कहना है कि पीडि़ता का मेडिकल चेकअप कराया गया है. न्यायालय में बयान के बाद पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जाएगी.

                                 पुलिस को अपनी शिकायत में पीडि़ता ने बताया कि वह मिडिल स्कूल में शिक्षिका रही.  वर्ष 2008 में भूपेंद्र सोहागपुरे निजी बीएड कॉलेज में अध्ययनरत रहा. इस दौरान दोनों की पहचान हो गई. फिर भूपेन्द्र ने कई बार बातचीत करने की कोशिश की लेकिन युवती ने मना कर दिया. तीन साल तक लगातार बात करने के लिए दबाव बनाता रहा. इसके बाद 17 दिसंबर 2012 को प्रपोजल स्वीकार कर लिया, भूपेन्द्र ने भी शादी का वादा किया. वर्ष 2013 में सिंगरौली जिले में मिडिल स्कूल में बतौर टीचर नौकरी लग गई. 2020 तक यहां पदस्थ रही. जब छुट्टियों में अपने घर बालाघाट पहुंची. भूपेंद्र ने अपने दोस्त के कमरे पर बुलाया. यहां शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. छुट्टियों के दिनों में अक्सर बालाघाट आती थी. यहीं पर दोनों मिलते थे. जब भी शादी की बात कहती तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर बात को टाल देता था. अक्टूबर 2016 में युवती को पता चला कि भूपेंद्र के किसी अन्य लड़की के साथ संबंध है. इसके बाद से युवती ने बातचीत करना बंद कर दिया. 2017 में फिर बात होने लगी, अगस्त 2020 में बालाघाट जिले में ट्रांसफर हो गया. बालाघाट में वह किराए का घर लेकर रहने लगी. यहां पर भूपेन्द्र आता जाता रहा, उससे अफेयर के बारे में पूछताछ की तो उसने लड़की को अपनी रिश्तेदार बताया. 20 अप्रैल 2022 की रात भूपेंद्र से शादी को लेकर बात की तो उसने परिजनों से चर्चा करने का कहकर टाल दिया.

चार फरवरी 2024 को भूपेंद्र ने घर आकर चरित्र पर आरोप लगाते हुए शादी करने से मना कर दिया. यहां तक कि जान से मारने की धमकी तक दी. 16 नवम्बर को युवती को खबर मिली कि भूपेन्द्र की शादी होने वाली है आज सगाई है. युवती भी कार्यक्रम में पहुंच गई. जिसे देख भूपेन्द्र के होश उड़ गए, युवती ने पुलिस को मौके पर बुलाकर रेप के आरोप लगाए. युवती द्वारा आरोप लगाए जाने से हड़कम्प मच गया.  इसके बाद देर रात थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने भूपेन्द्र सोहागपुरे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया.

एफआईआर होने के बाद शादी केंसिल, आरोपी फरार-

आरोपी भूपेन्द्र की आज शादी होने वाली थी लेकिन प्रकरण दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया. युवती ने एक दिन पहले रात को सगाई कार्यक्रम में पहुंचकर भूपेन्द्र पर रेप के आरोप लगाए थे. अब भूपेन्द्र सोहागपुर का मोबाइल फोन भी बंद है. इस घटनाक्रम के बाद स्थानीय भाजपा संगठन के नेताओं व कार्यकर्ता भी हतप्रभ है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-