JABALPUR: एडीजी चंचल शेखर ने जबलपुर-बालाघाट जोन के अधिकारियों की ली बैठक, शामिल हुए आईजी-डीआईजी, एसपी

जबलपुर: एडीजी चंचल शेखर ने जबलपुर-बालाघाट जोन के अधिकारियों की ली बैठक, शामिल हुए आईजी-डीआईजी, एसपी

प्रेषित समय :20:48:12 PM / Sun, Jun 2nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पुलिस कंट्रोल रुम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एससीआरबी) पुलिस मुख्यालय भोपाल चंचल शेखर ने जबलपुर व बालाघाट जोन की अपराध व कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक ली. बैठक में गंभीर अपराधों पर आरोपियों की गिरफ्तारी, इनाम की घोषणा व सम्पत्ति कुर्क करने जैसी कार्यवाही करने पर चर्चा की गई.

बैठक में एडीजी चंचल शेखर ने जबलपुर एवं बालाघाट जोन के सभी 9 जिलो में दर्ज  हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार के ऐसे प्रकरण जिनमे अभी तक आरोपियों की गिरफतारी नहीं हुई है. उनकी समीक्षा की. वहीं फरार आरोपियों की पतारसी, ईनाम उद्घोषणा करने, संपत्ति कुर्की की कार्यवाही कराने, आरोपी शीघ्र गिरफ्तार करने पर चर्चा की. इसके अलावा संपत्ति संबंधी अपराध नकबजनी, चोरी, लूट के प्रकरणों में पुलिस टीम लगाकर आरोपियों की पतारसी कर संपत्ति बरामद करने एवं चिन्हित एंव गंभीर अपराधों मे दोषसिद्धि कराए जाने हेतु उनमे विचारण के दौरान मॉनिटरिंग कर अधिक से अधिक दोषसिद्धि कराने, गुम बालक/बालिका जो बरामद नहीं हुए है उनको बरामद करने हेतु अभियान चलाकर उनकी खोज करने के निर्देश दिए गए. वहीं मान्नीय न्यायालय से प्राप्त नोटिस/समंस/वारंट की समीक्षा की जाकर लंबित नोटिस/वारंट की तामीली हेतु टीम बनाकर लगातार तामीली के प्रयास करने व इनकी लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए तथा आदतन अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण कराये जाने हेतु आदेशित किया गया. इसके साथ ही बंधपत्र का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध 122 जाफौ के तहत कार्यवाही करायी जावेए निर्देशित किया.                    

बैठक मे पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर अनिल सिंह कुशवाह एवं पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट संजय कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक छिंदवाडा रेंज सचिन अतुलकर, पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज तुषारकांत विद्यार्थी, पुलिस उप महानिरीक्षक बालाघाट रेंज मुकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक सिवनी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डिण्डोरी वाहिनी सिंह, पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन, पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा मनीष खत्री, पुलिस अधीक्षक बालाघाट समीर सौरव, पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा राजेश त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला अमित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जबलपुर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा उपस्थित रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: नाबालिग गर्लफ्रेंड के पिता और भाई की हत्या के आरोपी मुकुल ने किया सरेंडर 

एमपी भीषण गर्मी की चपेट में, छतरपुर-खजुराहो में तापमान 47 डिग्री, विदिशा-रतलाम में पक्षी गिरकर मरे, जबलपुर में 44.5

जबलपुर: रेल मंडल के एनकेजे में बड़ा हादसा, क्रेन से पलटी मालगाड़ी का डिब्बा, बाल-बाल बचे रेल कर्मचारी

MP में 66 नर्सिंग कालेजों की मान्यता रद्द, जबलपुर के 2, हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रदेश सरकार की कार्रवाई

जबलपुर रेल मंडल में उल्लेखनीय कार्य करने वाले श्री सोने को पुष्प गुच्छ देकर दी विदाई