पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के रीवा स्थित दीप ज्योति मैरिज गार्डन में देर रात तीन बजे के लगभग अफरातफरी मच गई. जब बहन की शादी में शामिल होने आई टीआई रामसिंह पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में चली गोली उनके भाई को लगी. जिन्हे रीवा के एक निजी अस्पताल में भरती करा गया, जहां पर डाक्टरों ने आपरेशन कर दो गोली निकाल दी गई. गोली चलाना खुद को दूल्हे का जीजा बता रहा था.
बताया गया है कि खैरलांजी जिला बालाघाट में पदस्थ टीआई रामसिंह मूलरुप से सतना के ग्राम पतुलकी रामपुर बघेलान के रहने वाले है. वे अपनी बहन की शादी में रीवा आए थे. आमेर से बारात आई थी. देर रात दीप ज्योति मैरिज गार्डन में शादी की रस्में चल रही थी. जयमाला की रस्में चल रही थी, तभी बारात में शामिल एक युवक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. इसी बात को लेकर रामसिंह के चचेरे भाई विक्रम सिंह से बहस हो गई. झगड़ा होते देख टीआई रामसिंह बीच बचाव करने पहुंच गए, जिन्होने रामसिंह पर फायर कर दिया. रामसिंह तो बच गए लेकिन गोली विक्रम सिंह को जा लगी. गोलियां चलने की आवाज सुनकर शादी समारोह में अफरातफरी व भगदड़ मच गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने बताया कि गोली चलाने वाले युवक का नाम दीपकसिंह निवासी हरदुआ है, जो अपने आप को रिश्ते में दूल्हे का जीजा बता रहा था. पुलिस ने जब संबंधित गांव में उस नाम के व्यक्ति की तलाश की तो ऐसा कोई व्यक्ति वहां नहीं मिला. बाराती पक्ष से पूछताछ कर आरोपी की तलाश जारी है. परिजनों ने पूछताछ में बताया कि गाड़ी टकराने के विवाद पर तीन राउंड फायरिंग की गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-