जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय के स्टेशन जबलपुर में रेल यात्रियों, कर्मचारियों को सुबह से पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है. सुबह से ही स्टेशन पर वाटर सप्लाई बाधित पड़ी हुई है। इसकी शिकायत भी की गई है, लेकिन कई घंटों बाद नल चालू नहीं हो सके हैें. जिससे यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा, वहीं उन्हें पानी की महंगी बोतल खरीदना पड़ रहा था.
बताया जाता है कि सुबह से ही रेलवे स्टेशन की जलापूर्ति व्यवस्था ठप पड़ गई. जब कर्मचारियों ने पता किया तो बताया गया कि सुधार कार्य चल रहा है, किंतु यह सुधार कई घंटे बाद सामान्य नहीं हो सका, जिसके चलते प्लेटफार्म पर लगे पीने के पानी से पानी यात्रियों को नहीं मिला, साथ ही ट्रेनों में भी पानी नहीं भरा जा सका था. समाचार लिखे जाने तक यात्री, कर्मचारी पीने के पानी के लिए परेशान थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-