नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक कैलाश गहलोत ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा देने के बाद आज भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे.
गहलोत ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने आप छोडऩे का फैसला इसलिए लिया क्योंकि पार्टी अब ईमानदार नहीं रही है. उन्होंने पार्टी पर शीश महल जैसे कई शर्मनाक मुद्दों को दबाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, हम खुद को आम आदमी कहते हैं, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है.
गहलोत ने कहा कि वह ईमानदार राजनीति के लिए आप में आए थे, लेकिन पार्टी ने उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. उन्होंने कहा कि आप ज्यादातर समय केंद्र सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप में ही गंवाती है और राज्य के विकास में बाधा बनती है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैलाश गहलोत के भाजपा में शामिल होने पर कहा कि वह स्वतंत्र हैं और जहां चाहें जा सकते हैं. केजरीवाल ने कहा कि किसी नेता का पार्टी छोडऩा कोई बड़ी बात नहीं है. पार्टी जनता के हितों के लिए काम करना चाहती है और उन लोगों के साथ आगे बढ़ेगी जो दिल्ली और देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-