जबलपुर : फर्जी प्रमाण-पत्र मामले में पुलिस आरक्षक पर FIR दर्ज , SAF में भर्ती के लिए दोस्त को दिया था होमगार्ड का अनुभव सार्टिफिकेट

जबलपुर : फर्जी प्रमाण-पत्र मामले में पुलिस आरक्षक पर FIR दर्ज , SAF में भर्ती के लिए दोस्त को दिया था होमगार्ड का अनुभव सार्टिफिकेट

प्रेषित समय :16:38:34 PM / Tue, Nov 19th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में छटवीं बटालियान में सैनिक भर्ती के लिए फर्जी सार्टिफिकेट मामले में पकड़े गए गुलजार नामक युवक ने पुलिस को पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस को पूछताछ में गुलजार ने बताया कि उसे होमगार्ड का फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र पुलिस आरक्षक सचिन तिवारी ने बनाकर दिया. जो उसका घनिष्ठ मित्र है, इसके बाद पुलिस ने अब आरक्षक सचिन तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

                                        पुलिस को पूछताछ में आरोपी गुलजार ने बताया कि पनागर थाना में पदस्थ आरक्षक सचिन तिवारी उसका घनिष्ठ दोस्त है. एसएएफ में भर्ती परीक्षा के दौरान उसने सचिन तिवारी से चर्चा की थी कि वह शामिल होना चाहता है. लेकिन पांच अंकों के लिए अनुभव प्रमाण पत्र जरुरी है, जिसके चलते सचिन ने होमगार्ड का एक फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनाया और सील लगाकर दे दिया. पुलिस अधिकारियों ने गुलजार से पूछताछ के बाद आरक्षक सचिन तिवारी के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले की जांच तेज कर दी गई है कि   इस फर्जीवाड़ा में और कौन कौन लोग शामिल है. वहीं पुलिस अधिकारी अब यह पता लगा रहे है कि आरोपी गुलजार के रिश्तेदार या परिवार के सदस्य भी शासकीय नौकरी में है या नहीं है. इसके बाद उनके संबंध में भी पुलिस अधिकारी जांच शुरु करेगें. पुलिस अब इस बात का भी पता लगा रही है कि आरक्षक सचिन तिवारी ने किसी और को भी फर्जी सार्टिफिकेट दिया है क्या. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-