JABALPUR : बांस के पेड़ के बीच कर रहे थे गांजा की खेती, पुलिस की दबिश में खुलासा

JABALPUR : बांस के पेड़ के बीच कर रहे थे गांजा की खेती, पुलिस की दबिश में खुलासा

प्रेषित समय :16:51:03 PM / Tue, Nov 19th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. के जबलपुर स्थित ग्राम कुलौन चरगवां में उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब पुलिस ने पूरन उर्फ कल्लू पटेल के घर पर दबिश देकर गांजा की खेती पकड़ी है. कल्लू पटेल बांस के पेड़ों के बीच गांजा की खेती कर रहा था. पुलिस ने मौके से गंजा के 14 पेड़ बरामद किए है, जिनका वजन करीब 24 किलो रहा. पुलिस ने कल्लू लोधी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

                                पुलिस अधिकारियों के ग्राम कुलौन चरगवां में पूरन उर्फ कल्लू पटेल द्वारा घर के पिछले हिस्से में बांस के पेड़ों के बीच गांजा की खेती कर रहा है. इस बात की खबर मिलते ही पुलिस की टीम ने कल्लू पटेल के घर पर दबिश तो अफरातफरी मच गई. पुलिस ने कल्लू के घर पिछले हिस्से में जाकर जांच की तो पाया कि बांस के पेड़ों के बीच गांजा के पेड़ लगे है. पुलिस ने कल्लू लोधी को गिरफ्तार कर 4 से 10 फीट तक लगे गांजा के हरे पेड़ों को गेंती की मदद से उखाड़कर जब्त कर दिया. बरामद किए गए गांजा के 14 पेड़ों का वजन 6 किलो के लगभग रहा. पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी भी लगी कि कल्लू पटेल द्वारा उक्त गांजा चरगवां सहित आसपास के गांव में लम्बे समय से सप्लाई कर रहा है. पुलिस ने पूरन उर्फ कल्लू लोधी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. आरोपियों को पकडऩे में एएसआई मनीष कुमार बसेडिय़ा, प्रधान आरक्षक भगवत पटेल, आरक्षक अशोक यादव, सीताराम मेहरा की सराहनीय भूमिका रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-