पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में स्कूलों द्वारा बच्चों से अधिक फीस वसूलने का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा कराई गई जांच में एक नया खुलासा हुआ है. यहां पर पांच निजी स्कूलों ने 52 हजार बच्चों से 31 करोड़ 51 लाख रुपए अधिक वसूले है. जांच के बाद कलेक्टर ने इन सभी स्कूलों पर दो-दो लाख रुपए जुर्माना लगाया है.
अधिकारिक सूत्रों की माने तो एमजीएम हायर सेकेन्डरी स्कूल हाथीताल कालोनी 13 हजार 149 बच्चों से 7 करोड़ 19 लाख रुपए, आदित्य कान्वेट स्कूल ने 10 हजार 75 बच्चों से 5 करोड़ 3 लाख रुपए,सेंट अगस्टीन स्कूल लम्हेटाघाट ने 8 हजार 240 बच्चों से 4 करोड़ 76 लाख रुपए व अशोका हाल जूनियर एडं हाई स्कूल ने 12 हजार 686 बच्चों से 10 करोड़ 67 लाख रुपए अधिक वसूले है. यह आंकड़ा सिर्फ वर्ष 2024-25 का है जिसके दस्तावेज स्कूल प्रबंधनों द्वारा उपलब्ध कराए थे, जिसकी जांच में यह तथ्य सामने आए है. इन सभी स्कूलों ने वर्ष 2024-25 में निर्धारित नियमों की अनदेखी कर मनमाने तरीके से फीस वृद्धि की गई थी. जांच में आए इन तथ्यों के बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पांचों स्कूलों पर दो-दो लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए उक्त राशि तीन दिन के अंदर जमा करने के निर्देश दिए है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-