आज का दिन: गुरुवार, 21 नवंबर 2024, कांपता है काल जिनसे... वो हैं काल भैरव!

आज का दिन: गुरुवार, 21 नवंबर 2024, कांपता है काल जिनसे... वो हैं काल भैरव!

प्रेषित समय :20:14:42 PM / Wed, Nov 20th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8875863494)
* कालभैरव जयन्ती - शुक्रवार, 22 नवम्बर 2024
* अष्टमी प्रारम्भ - 06:07 पीएम, 22 नवम्बर 2024
* अष्टमी समाप्त - 07:56 पीएम, 23 नवम्बर 2024

* जिस दिन भगवान शिव भैरव के रूप में प्रकट हुए थे, उसे कालभैरव जयन्ती कहा जाता है. कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दौरान इसे मनाया जाता है. इसलिए हर कृष्ण पक्ष की अष्टमी, कालाष्टमी कहलाती है. 
* इस दिन काल भैरव का दर्शन-पूजन सर्व मनोकामना पूर्ण करता है. इस दिन प्रातः पवित्र नदी-सरोवर में स्नान के बाद  पितरों का श्राद्ध-तर्पण करके भैरव पूजा-व्रत करने से तमाम विघ्न समाप्त हो जाते हैं, दीर्घायु प्राप्त होती है.
* देवी भक्त कालाष्टमी के दिन काल भैरव के साथ-साथ देवी कालिका की पूजा-अर्चना-व्रत भी करते हैं. भैरव पूजा-आराधना करने से परिवार में सुख-समृद्धि के साथ-साथ स्वास्थ्य रक्षा और अकाल मौत से सुरक्षा भी होती है. 
* कालभैरव अष्टमी पर भैरव के दर्शन-पूजन मात्र से अशुभ कर्मों से मुक्ति  मिलती है, क्रूर ग्रहों के कुप्रभाव से छुटकारा मिलता है. 
* भोलेनाथ के भैरव स्वरूप की पूजा, उपासना करने वाले शिवभक्तों को भैरवनाथ की पूजा करके अर्घ्य देना चाहिए. 
* रात्रि जागरण करके शिव-पार्वती की कथा और भजन-कीर्तन करना चाहिए. भैरव कथा का श्रवण और आरती करनी चाहिए. 
* भगवान भैरवनाथ की प्रसन्नता के लिए उनके वाहन श्वान- कुत्ते को भोजन कराना चाहिए. 
* इस दिन प्रातः पवित्र नदी-सरोवर में स्नान करके  पितरों का श्राद्ध-तर्पण करके भैरव-पूजा-व्रत करने से सारे विघ्न समाप्त हो जाते हैं. 
* अकाल मृत्यु से रक्षा होकर दीर्घायु प्राप्त होती है.
॥ श्री भैरव आरती ॥
सुनो जी भैरव लाड़िले,कर जोड़ कर विनती करूँ.
कृपा तुम्हारी चाहिए,मैं ध्यान तुम्हारा ही धरूँ.
मैं चरण छुता आपके,अर्जी मेरी सुन लीजिये॥
सुनो जी भैरव लाड़िले॥
मैं हूँ मति का मन्द,मेरी कुछ मदद तो कीजिये.
महिमा तुम्हारी बहुत,कुछ थोड़ी सी मैं वर्णन करूँ॥
सुनो जी भैरव लाड़िले॥
करते सवारी स्वान की,चारों दिशा में राज्य है.
जितने भूत और प्रेत,सबके आप ही सरताज हैं॥
सुनो जी भैरव लाड़िले॥
हथियार हैं जो आपके,उसका क्या वर्णन करूँ.
माता जी के सामने तुम,नृत्य भी करते सदा॥
सुनो जी भैरव लाड़िले॥
गा गा के गुण अनुवाद से,उनको रिझाते हो सदा.
एक सांकली है आपकी,तारीफ उसकी क्या करूँ॥
सुनो जी भैरव लाड़िले॥
बहुत सी महिमा तुम्हारी,मेंहदीपुर सरनाम है.
आते जगत के यात्री,बजरंग का स्थान है॥
सुनो जी भैरव लाड़िले॥
श्री प्रेतराज सरकार के,मैं शीश चरणों में धरूँ.
निशदिन तुम्हारे खेल से,माताजी खुश रहें॥
सुनो जी भैरव लाड़िले॥
सिर पर तुम्हारे हाथ रख कर,आशीर्वाद देती रहें.
कर जोड़ कर विनती करूँ,अरु शीश चरणों में धरूँ॥
सुनो जी भैरव लाड़िले॥
श्री त्रिपुरा सुंदरी धर्म-कर्म पंचांग : 21 नवम्बर 2024
* मासिक कृष्ण जन्माष्टमी - 22 नवम्बर 2024, शुक्रवार
* मासिक कृष्ण जन्मोत्सव- 11:53 पीएम से 12:45 एएम, 23 नवम्बर 2024
* अष्टमी प्रारम्भ - 06:07 पीएम, 22 नवम्बर 2024
* अष्टमी समाप्त - 07:56 पीएम, 23 नवम्बर 2024
* शक संवत 1946, विक्रम संवत 2081
* अमांत महीना कार्तिक, पूर्णिमांत महीना मार्गशीर्ष
* वार गुरुवार, पक्ष कृष्ण, तिथि षष्ठी - 05:03 पीएम तक, नक्षत्र पुष्य - 03:35 पीएम तक, योग शुक्ल - 12:01 पीएम तक, करण वणिज - 05:03 पीएम तक, द्वितीय करण विष्टि - 05:29 एएम, (22 नवम्बर 2024) तक
* सूर्य राशि वृश्चिक, चन्द्र राशि कर्क
* राहुकाल 01:40 पीएम से 03:02 पीएम
* अभिजित मुहूर्त 11:56 एएम से 12:40 पीएम
 गुरुवार चौघड़िया- 21 नवम्बर 2024
* दिन का चौघड़िया

शुभ - 06:51 से 08:13
रोग - 08:13 से 09:34
उद्वेग - 09:34 से 10:56
चर - 10:56 से 12:18
लाभ - 12:18 से 01:40
अमृत - 01:40 से 03:02
काल - 03:02 से 04:24
शुभ - 04:24 से 05:46 
* रात्रि का चौघड़िया
अमृत - 05:46 से 07:24
चर - 07:24 से 09:02
रोग - 09:02 से 10:40
काल - 10:40 से 12:18
लाभ - 12:18 से 01:57
उद्वेग - 01:57 से 03:35
शुभ - 03:35 से 05:13
अमृत - 05:13 से 06:51 
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
आज का राशिफल -
मेष राशि:- आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने के प्रबल योग हैं. बिजनेस में आज आपकी मेहनत रंग लाएगी, नौकरी में सहकर्मियों के सहयोग से काम आगे बढ़ेंगे. प्रेम संबंधों और दांपत्य जीवन के लिए आज का दिन अच्छा साबित होगा.

वृष राशि:- आज आपका दिन अच्छा बीतने वाला है. बिजनेस में आपके मुनाफे तथा वर्चस्व में वृद्धि होगी. नौकरी में किसी कार्य के संपन्न होने से आज सुकून मिलेगा. लवमेट के दायित्व की पूर्ति होगी. जीवनसाथी से रिश्तों में मधुरता से आपको सुकून मिलेगा.

मिथुन राशि:- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नौकरी में आज आपको कामकाज के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. प्रेमी—प्रेमिका से मुलाकात कर सकते हैं. लाइफ पार्टनर से आज आपको प्रशंसा मिलेगी.

कर्क राशि:- आज हर जगह से अच्छी खबर मिल सकती है. आार्थिक पक्ष मजबूत होगा. बिजनेस में आपका दिन अच्छा बीतने वाला है. नौकरी में सभी दायित्व की पूर्ति होगी. लाइफ पार्टनर या लवमेट से रिश्तों में निकटता आएगी.

सिंह राशि:- आर्थिक रूप से आज आप अच्छा महसूस करेंगे. बिजनेस में पुराना रुका काम झट से निपट जाएगा. नौकरी में काम के कारण प्रतिष्ठा बढ़ेगी. लवमेट का सहयोग मिलेगा. लाइफ पार्टनर से संबंध प्रगाढ़ होंगे.

कन्या राशि:- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी. नौकरी को लेकर अच्छी खबर मिल सकती है. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता में वृद्धि होगी. जीवनसाथी से आपका लगाव बढ़ सकता है.

तुला राशि:- आज आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. बिजनेस में लाभ में वृद्धि होगी. नौकरी में काम के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. प्रेमी—प्रेमिका या जीवनसाथी के कार्यों में रुचि लेंगे. लवमेट के साथ घूमने का मौका मिल सकता है.

वृश्चिक राशि:- कार्य क्षेत्र में आ रही बाधा आज दूर हो सकती है. आज बिजनेस में आपका दिन अच्छा बीतने वाला है. नौकरी में मेहनत के कारण सम्मान में वृद्धि होगी. लाइफ पार्टनर या लवमेट से रिश्तों में मधुरता आएगी.

धनु राशि:- आर्थिक रूप से आज आप मजबूत रहेंगे. बिजनेस में आपके वर्चस्व में वृद्धि होगी. नौकरी में सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा. लवमेट से संबंध मधुर बनेंगे. जीवनसाथी के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे.

मकर राशि:- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. आज नौकरी से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है. बिजनेस में आपका दिन लाभदायक रहने वाला है. लवमेट से लगाव में वृद्धि होगी, लेकिन जीवनसाथी से तनाव रह सकता है.

कुम्भ राशि:- आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. नौकरी में दिन खुशनुमा रहने वाला है. व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी पर निवेश के प्रति सचेत रहें. जीवनसाथी से रिश्तों में मधुरता आएगी. लवमेट के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं.

मीन राशि:- बिजनेस को लेकर अच्छी खबर मिल सकती है. नौकरी में किसी कार्य के संपन्न होने से आपका मान बढ़ सकता है. दांपत्य जीवन सुखमय होगा. लवमेट से लगाव में वृद्धि होगी. पार्टनर के कार्यों में आज ज्यादा रुचि लेंगे.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-