प्रधानमंत्री नेतन्याहू होंगे गिरफ्तार, इंटरनेशनल कोर्ट ने जारी किया वारंट, यह है मामला

प्रधानमंत्री नेतन्याहू होंगे गिरफ्तार, इंटरनेशनल कोर्ट ने जारी किया वारंट

प्रेषित समय :19:23:23 PM / Thu, Nov 21st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

वाशिंगटन. अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू, इजरायल के रक्षा मंत्री और हमास अधिकारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. हेग में अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने नेतन्याहू, गैलेंट और इब्राहिम अल-मसरी को कथित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों का दोषी माना है.

आरोप में यह कहा गया है कि कोर्ट को यह मानने के लिए उचित आधार भी मिला है कि नेतन्याहू ने जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाया और जरूरी सहायता रोक दी, जिससे लोगों को भारी पीड़ा उठानी पड़ी. अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने इजरायली नेताओं पर मुकदमा चलाने का आधार पर बात करते हुए कहा कि न्यायालय को यह मानने के लिए उचित आधार मिला है कि बेंजामिन नेतन्याहू और योआव गाजा को भुखमरी की ओर ले जाना चाहते हैं, इसलिए इसकी जिम्मेदारी उनपर ही दी जाती है.

मोहम्मद जईफ के लिए एक वारंट भी जारी किया गया है, हालांकि इजरायली सेना ने कहा है कि वह जुलाई में गाजा में एक हवाई हमले में मारा गया था, लेकिन हमास ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-