मुम्बई/रांझी. महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं. महायुति गठबंधन 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. राज्य में भाजपा गठबंधन की सरकार बनना तय है. कांग्रेस के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी 50 से ज्यादा सीटों पर आगे है. वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों में हेमंत सोरेन की झामुमो का दोबारा सत्ता में आना तय हो गया है.
81 सीटों पर वोटों की गिनती के दौरान रुझानों में झामुमो गठबंधन ने 56 सीटों पर बढ़त बना ली है. यह आंकड़ा 41 के बहुमत से 15 सीट ज्यादा है. इसके अलावा केरल के वायनाड में लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार प्रियंका गांधी चार लाख वोट से आगे चल रही है.
महाराष्ट्र-
महाराष्ट़ में मुख्यमंत्री सीएम शिंदे व देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि तीनों पार्टी मिलकर तय करेंगी कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. इससे पहले फडणवीस ने सोशल मीडिया पर लिखा था. एक हैं तो सेफ हैं. महायुति में भाजपा, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) व एनसीपी (अजित पवार) शामिल है. जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस शिवसेना (उद्धव ठाकरे) व एनसीपी (शरद पवार) है. महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. 2019 के मुकाबले इस बार 4 प्रतिशत ज्यादा वोटिंग हुई. 2019 में 61.4 प्रतिशत वोट पड़े थे. इस बार 65.11 प्रतिशत मतदान हुआ है.
फडणनवीस बोले ये एकता की जीत है-
फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने हमें अभूतपूर्व जीत दी है. इससे पता चलता है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं. एक हैं तो सुरक्षित हैं के नारे के अनुरूप सभी वर्गों व समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर हमारे लिए मतदान किया. यह महायुति सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजीत पवार और रामदास अठावले की जीत है, यह एकता की जीत है. धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश नाकाम रही. हमने दुष्प्रचार को चलने नहीं दिया. एक हैं तो सेफ हैं.
अमित शाह ने शिंदे, अजित व फडणवीस को बधाई दी
गृह मंत्री अमित शाह ने रुझानों में महायुति के पूर्ण बहुमत मिलने के बाद एकनाथ शिंदेए अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस को फोन करके बधाई दी.
सीएम शिंदे ने कहा तीनो पार्टियां मिलकर तय करेगी अगला सीएम-
मुख्यमंत्री सीएम शिंदे ने कहा कि तीनों पार्टी (भाजपा-़शिवसेना शिंद़े-अजितद्ध मिलकर तय करेंगे कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. उन्होंने कहा मैं महाराष्ट्र के मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं. यह एक प्रचंड जीत है. मैंने पहले ही कहा था कि महायुति को प्रचंड जीत मिलेगी. मैं समाज के सभी वर्गों को धन्यवाद देता हूं. मैं महायुति पार्टियों के सभी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूं.
झारखंड-
झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार का बनना तय है, इंडिया गठबंधन लगातार बढ़त बनाए हुए है. भाजपा गठबंधन 24 सीटों पर आगे चल रहा है. अन्य 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. वही जीत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बेटों की फोटो शेयर की और लिखा कि मेरी ताकत. पत्नी कल्पना गांडेय सीट पर 12 हजार वोटों से पिछडऩे के बावजूद जीत गईं. सरायकेला से पूर्व सीएम चंपाई सोरेन चुनाव जीते. धनवार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी चुनाव जीत गए हैं. गांडेय से हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना जीतीं. तीनों सीटों पर रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा बाकी है. हेमंत सरकार के 4 मंत्री दीपिका पांडेय सिंहए बन्ना गुप्ताए हफिजुल हसन अंसारीए बेबी देवी और मिथिलेश ठाकुर पीछे चल रहे हैं. सोरेन परिवार के 2 कैंडिडेट बड़ी बहू सीता सोरेन भाजपा, जामताड़ा और छोटे बेटे बसंत सोरेन दुमका सीट से पीछे चल रहे हैं. हेमंत सोरेन ही बरहेट से आगे चल रहे हैं.
सीएम आवास में हेमंत सोरेन से मिले कांग्रेस नेता-
रुझानों में बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इसके बाद झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा. पहले भी जब हमारी सरकार पर संकट आया थाए तब हमने कहा था कि हम पूरे विश्वास के साथ सरकार बनाएंगे. हम एक बार फिर पूरे विश्वास के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. कांग्रेस पर्यवेक्षक तारिक अनवर ने कहा कि यह अच्छा है हम इसकी उम्मीद कर रहे थे. हमारी सरकार ने अच्छा काम किया और समाज के हर वर्ग, खासकर महिलाओं के लिए काम किया. इसलिएए हमें जीत की उम्मीद थी, सफलता हासिल करने की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-