IPL नीलामी: भुवनेश्वर आरसीबी, मुकेश दिल्ली में गए, मुंबई के हुए दीपक, शार्दुल-पृथ्वी को किसी ने नहीं खरीदा

IPL नीलामी: भुवनेश्वर आरसीबी, मुकेश दिल्ली में गए

प्रेषित समय :17:52:38 PM / Mon, Nov 25th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जेद्दा. आईपीएल 2025 के लिए होने वाली खिलाडिय़ों की मेगा नीलामी का आज सोमवार 25 नवम्बर को दूसरा दिन है. पहले दिन पंत, श्रेयस और वेंकटेश पर रिकॉर्ड बोली लगी, वहीं वॉर्नर और पडिक्कल जैसे खिलाडिय़ों को खरीददार नहीं मिले. सोमवार को सभी 10 टीमें 132 शेष स्थानों के लिए बोली लगा रही हैं.

कैप्ड स्पिन गेंदबाज का सेट

- अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान को किसी ने नहीं खरीदा. उनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था.
- अल्लाह गजानफर के लिए को मुंबई इंडियंस ने 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका आधार मूल्य 75 लाख रुपये था.
- विजयकांत वियासकांत के लिए किसी ने बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड रहे. उनका आधार मूल्य 75 लाख रुपये था.
- वेस्टइंडीज के अकील हुसैन को किसी ने नहीं खरीदा. उनका आधार मूल्य 1.50 करोड़ रुपये था.
- इंग्लैंड के आदिल राशिद के लिए किसी फ्रेंचाइजी ने रुचि नहीं दिखाई. उनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था.
- दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज को भी किसी ने नहीं लिया. उनका आधार मूल्य 75 लाख रुपये था.

कैप्ड तेज गेंदबाज का सेट

- तुषार देशपांडे एक करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ उतरे. उनके लिए राजस्थान और सीएसके के बीच होड़ देखने मिली. अंत में राजस्थान ने तुषार को 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा. सीएसके ने उनके लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया.
- दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जे का आधार मूल्य 1.25 करोड़ रुपये था. उन्हें गुजरात टाइटंस ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा.
- भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था. आरसीबी ने भुवनेश्वर को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. आरसीबी के लिए लखनऊ ने भी रुचि जताई थी, लेकिन आरसीबी ने सफल बोली लगाई.
- मुकेश कुमार के लिए पंजाब किंग्स ने 6.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई. दिल्ली ने मुकेश के लिए आरटीएम का इस्तेमाल किया और पंजाब ने मुकेश के लिए आठ करोड़ रुपये की अंतिम बोली का प्रस्ताव दिया, जिसे दिल्ली ने स्वीकार किया. इस तरह दिल्ली ने आरटीएम के जरिये मुकेश को आठ करोड़ रुपये में खरीदा. मुकेश का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था.
- दीपक चाहर के लिए मुंबई इंडियंस ने 9.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई. चेन्नई ने उनके लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया. दीपक का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था.
- आकाश दीप के लिए लखनऊ ने आठ करोड़ रुपये की बोली लगाई. आरसीबी ने उनके लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया. आकाश का आधार मूल्य एक करोड़ रुपये था.
- लॉकी फर्ग्यूसन को पंजाब किंग्स ने उनके आधार मूल्य दो करोड़ रुपये में खरीदा. आरसीबी ने उनके लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया. फर्ग्यूसन का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था.

कैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज का सेट

- वेस्टइंडीज के शाई होप का आधार मूल्य 1.25 करोड़ रुपये था और पहली बार में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं लिया.
- रायन रिक्लेटोन का आधार मूल्य एक करोड़ रुपये था और उन्हें मुंबई इंडियंस ने उनके आधार मूल्य पर खरीदा.
- केएस भरत के लिए किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई जिनका आधार मूल्य 75 लाख रुपये था.
- जोश इंग्लिश को पंजाब किंग्स ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था.
- एलेक्स को किसी भी टीम ने नहीं लिया जिनका आधार मूल्य एक करोड़ रुपये था.
- डोनावन फरेरा जिनका आधार मूल्य 75 लाख रुपये था उनके लिए किसी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह पहली बार में नहीं बिके.

कैप्ड ऑलराउंडर का सेट

- भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पहली बार में नहीं बिके. उनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था.
- वॉशिंगटन सुंदर को गुजरात टाइटंस ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. सुंदर का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था.
- इंग्लैंड के सैम करन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 2.40 करोड़ रुपये की बोली लगाई और अपनी टीम में शामिल किया. करन का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था.
- मार्को येनसेन का आधार मूल्य 1.25 करोड़ रुपये था. उन्हें पंजाब किंग्स ने सात करोड़ रुपये में खरीदा.
- डेरिल मिचेल का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था और उन्हें पहली बार में किसी ने नहीं खरीदा.
- कुणाल पांड्या का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था. कुणाल को आरसीबी ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा. लखनऊ के पास आरटीएम का विकल्प मौजूद था, लेकिन उन्होंने कुणाल के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया.
- नीतीश राणा को राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा. इसका आधार मूल्य 1.50 करोड़ रुपये था.

कैप्ड बल्लेबाजों का सेट

- न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन दूसरे दिन की नीलामी में सबसे पहले उतरे और उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा. विलियमसन का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है.
- ग्लेन फिलिप्स के लिए भी किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई. उनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था.
- रोवमैन पोवेल को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने उनके आधार मूल्य 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा.
- फाफ डुप्लेसिस के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ रुपये की बोली लगाई. आरसीबी के पास आरटीएम का विकल्प उपलब्ध था, लेकिन बेंगलुरु ने इसका इस्तेमाल नहीं किया. डुप्लेसिस अपने आधार मूल्य पर दिल्ली के हुए.
- भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 1.50 करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ उतरे और किसी टीम ने उन्हें लेने में रुचि नहीं जताई.
- मयंक अग्रवाल को किसी टीम ने नहीं खरीदा जिनका आधार मूल्य एक करोड़ रुपये था.
- पृथ्वी शॉ के लिए किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं जताई और वह नहीं बिके. उनका आधार मूल्य 75 लाख रुपये था. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-