चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल को डिटेन कर लिया है. उन्हें साढ़े 3 बजे खनोरी बॉर्डर से ले जाया गया है. जहां पर वह आज से आमरण अनशन पर बैठने वाले थे. भारतीय किसान यूनियन तोतेवाल के प्रदेश प्रधान सुख गिल ने जानकारी देते हुए बताया है कि लगभग 200 के करीब पुलिसकर्मियों ने रात को 3:30 बजे आकर जगजीत सिंह डल्लेवाल को गिरफ्तार कर लिया है. पहले सूचना थी कि उन्हें अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है लेकिन अब खबर है कि उन्हें लुधियाना के डीएमसी में दाखिल करवाया गया है.
बता दें न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत कई अन्य मांगों को लेकर फरवरी महीने से धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन सिद्धपुर और किसान मजदूर संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं की ओर से आज से संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया गया था. जिसके तहत जगजीत सिंह डल्लेवाल को खनौरी बॉर्डर पर अमर अनशन करना था. उन्होंने यह भी घोषणा की कि यदि इस दौरान उन्हें कुछ हो गया तो भी यह अनशन नहीं रुकेगा, उनकी जगह कोई अन्य नेता मरण व्रत पर बैठ जाएगा आज अनशन शुरू करने से पहले उन्होंने अपनी सारी जमीन जायदाद अपनी वारिसों के नाम कर दी.
डल्लेवाल ने कल ही कहा था कि 13 फरवरी से हरियाणा की सीमा शंभू और खनौरी पर लगातार आंदोलन चल रहा है लेकिन केंद्र सरकार उनकी मांग को लेकर संजीदा नहीं है. काबिले गौर है कि फरवरी महीने में तब के कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल के साथ छह बैठकें हुई थी लेकिन किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत सिरे नहीं चढ़ सकी, क्योंकि उस समय लोकसभा के आम चुनाव थे. इसलिए बातचीत वही बंद कर दी गई लेकिन नई सरकार के गठन के बाद भी केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच कोई बातचीत शुरू नहीं हुई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-